
त्रिदिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा श्री परशुराम जन्मोत्सव
धौलपुर. भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर धौलपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव को 1 से 3 मई तक त्रिदिवसीय महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि 1 मई को एसएन कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें जिलेभर के युवा भाग लेंगे। दूसरे दिन ‘वूमैन पॉवर’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा ही आयोजित किए जाएंगे। तीसरे दिन अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम का अभिषेक एवं पूजापाठ के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में धौलपुर जिले में भगवान श्री परशुरामजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि आगामी दिनों में धौलपुर जिले में भगवान परशुरामजी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
रक्तदान शिविर के लिए पोस्टर का किया विमोचन
विप्र फाउंडेशन धौलपुर की ओर से एक मई को आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस एवं उपजिला कलक्टर भारती भारद्वाज ने किया। पुलिस अधीक्षक ने विप्र फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की सराहना की। ग्रामीण डांग क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा। एसडीएम भारती भारद्वाज ने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। प्रभारी नवीन शर्मा द्वारा की जा रही रक्तदान शिविर की तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सुभाष भारद्वाज, गोविंद शर्मा, संजय शर्मा, राजेश पाठक, अशोक पचौरी, रामकुमार शर्मा, शिवमोहन शर्मा, बनवारी शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, अंकित शर्मा, अमित व्यास, रवि व्यास, प्रभात शर्मा, विवेक शर्मा, राधा मोहन शर्मा, मदन शर्मा, राहुल शर्मा आदि लोग उपस्थित हुए।
Published on:
28 Apr 2022 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
