अजमेर. फिल्म अभिनेता अजय देवगन (ajay devgan) सोमवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (ajmer dargah) में हाजिरी देने आए। देवगन हालांकि कड़ी सुरक्षा में दरगाह पहुंचे थे लेकिन महाना छठी के कारण दरगाह में जबरदस्त भीड़ थी। इस कारण हल्की धक्का-मुक्की का सामना भी करना पड़ा। धक्का लगने से उनका बेटा युग रोने लगा तो अजय देवगन भडक़ गए और चिल्ला कर बोले यह ख्वाजा साहब का दरबार है, बच्चा साथ में है, कुछ तो रहम करो। बाद में उन्होंने हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।
दरअसल गरीब नवाज की महाना छठी होने के कारण सोमवार को दरगाह में जबरदस्त भीड़ थी। इसी बीच सुबह 11 बजे अजय देवगन दरगाह पहुंच गए। उन्हें खादिम सैयद कुतबुद्दीन सखी ने जियारत करवाई। ख्वाजा साहब की चौखट चूम कर देवगन जब बाहर निकल रहे थे तो धक्का-मुक्की के कारण बेटा रोने लग गया। इस कारण देवगन को चिल्ला कर लोगों को समझाना पड़ा। उनके चिल्लाने के बाद प्रशंसक थोड़ा पीछे हटे।
गौरतलब है कि भीड़ को देखते हुए ही अजय देवगन मजार तक नहीं गए, चौखट चूम कर ही वापस लौट गए। उनका मानना था कि उनकी वजह से मजार पर हाजिरी देने आए लोगों को परेशानी होगी।
READ MORE : पूरे देश में खुलेंगे सूफी इंस्टीट्यूट
गहरी आस्था है ख्वाजा साहब में
अजय देवगन की ख्वाजा साहब में गहरी आस्था है। वे पूर्व में भी कई बार दरगाह आ चुके हैं। पिछली बार पत्नी काजोल और बेटा-बेटी के साथ दरगाह आए थे। उस वक्त बेटा युग काजोल की गोद में था। खादिम सैयद कुतबुद्दीन सखी ने उन्हें जियारत करवाई। देवगन इस बार फिल्म तानाजी की कामयाबी के लिए दुआ मांगने दरगाह पहुंचे।
नई सडक़ से पहुंचे दरगाह
अजय देवगन स्थानीय पुलिस के सुरक्षा घेरे में थे। पुलिस की तरफ से उन्हें शांति से दरगाह जियारत कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। नई सडक़ से उन्हें दरगाह के सोलहखम्बा गेट तक लाया गया। वहां से पुलिसकर्मियों के घेरे में वे दरगाह स्थित आस्ताना तक पहुंचे। हालांकि अजय देवगन के आने की सूचना प्रशंसकों तक पहले ही पहुंच गई।