
Smart City : स्मार्ट सिटी के कार्यों में अब आएगी गति
अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर (smart city) का कार्य अब तेज गति पकडेग़ा। योजना के तहत एलिवेटेड रोड, पेयजल व्यवस्था, आनासागर झील सौन्दर्यीकरण, स्मार्ट क्लास एवं सीवर लाइन सहित अन्य कार्य कराए जा रहे है। इसके साथ ही साइंस पार्क, रेलवे म्यूजियम, पार्किंग, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, एलईडी लाइट आदि कार्य भी जल्द कराए जाएंगे। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को कलट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अजमेर को सलाहकार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंस (pmc) एजीस इंडिया कंसलटिंग इंजीनियर्स लिमिटेड (Aegis India Consulting Engineers Limited) अनुबन्धित की जा चुकी है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पीएमसी को 12 करोड़ 40 लाख रुपए में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट तैयार करने का ठेका दिया है। कम्पनी 22 जनवरी 2021 तक 18 महीने में कार्य पूरा करना होगा। एजिस के प्रतिनिधियों ने बताया कि कम्पनी एक अरब यूरो से अधिक के कुल कारोबार के साथ फ्रांस की इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन कम्पनी है। भारत में एजिस करीब 25 वर्षों से कार्य कर रही है। कम्म्पनी चंडीगढ़ व भुवनेश्वर स्मार्ट की कंसलटेंसी का काम देख रही है। एजिस इंडिया कन्संलटिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड मुख्य प्रबन्धक संदीप गुलाटी ने कहा कि यह हमारे लिए तीसरी स्मार्ट सिटी परियोजना है और हमें यकीन है कि अजमेर को एक वैश्विक स्मार्टसिटी और शानदार पर्यटन स्थल बना सकते है।
कार्यों का दिया ब्यौरा
स्मार्टसिटी के प्रतिनिधियों ने आगामी वर्षों में पूर्ण होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि स्टेशन रोड यातायात की समस्या के हल के लिए मार्टिंडल ब्रिज से आगरागेट एवं पुरानी आरपीएससी तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड (2.6 किमी) लागत 220 करोड़ का कार्य मई 2018 को शुरू हो हुआ था इसके दो वर्ष में पूरा करना है। शहर की जल विवरण व्यवस्था के सुद्ढ़ीकरण के लिए स्मार्टसिटी मिशन मद में 49.96 करोड रुपए जलदाय विभाग को दिए गए कार्य प्रगति पर है। आनासागर anasagar)के चारों ओर चौपाटी, वॉक-वे आदि का सौन्दर्यीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। इसके लिए महावीर कॉलोनी न्यू चौपाटी तक 1.82 किमी का वर्क ऑर्डर 27 दिसम्बर, 2017 को दिया गया कार्य प्रगति पर है। स्मार्टसिटी के तहत 42 राजकीय स्कूलों में एक-एक कमरे को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित कराया जा रहा है। अन्य 10 स्कूलोंं के प्रत्येक 5 कमरों में स्मार्ट क्लासेज और बनाए जा रहे हैं। कुछ राजकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने हेतु डीपीआर बनाई जा रही है।
Read More: स्मार्ट सिटी को मिली कसंल्टेंट कम्पनी
6 करोड़ के वर्क ऑर्डर दिए
शहर में सीवर लाइन (Sewer Line )घरेलू कनेक्शन करने हेतु स्मार्ट सिटी के तहत 6 करोड़ के तीन वर्क ऑर्डर दिए गए है। 12 वार्डों में कार्य प्रगति पर है शेष स्थानों केलिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नगर निगम अजमेर को सफाई एवं फायर फायटिंग कार्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं मशीनरी के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।
यह कार्य कतार में
घर-घर ठोस कचरा प्रबन्धन कार्य प्रगति पर है एंव इसके सुदृढिकरण हेतु विभिन्न प्रकार की मशीनरी एवं गाडिय़ा क्रय करने के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्ययोजना के तहत अरबन फारेस्ट के लिए पौधारोपण, रेलवे म्यूजियम, साइंस पार्क,म्यूजिकल फाउंटेन,पार्किंग,स्पोटर्स कॉम्पलेक्स, एलईडी लाइट, थीम बेस पार्क, स्मार्ट रोड, साइनेजेज, हैरिटेज सरंक्षण एवं ई-गर्वनेन्स पर कार्यवाही की जा रही है।
Read More: Smart City: कार्यों की बढ़ेगी स्पीड अगले सप्ताह पीएमसी व स्मार्ट सिटी के बीच होगा एमओयू
किस पर कितना होगा खर्च
एलिवेटेड रोड 220 करोड़,जल व्यवस्था 70 करोड़, स्मार्ट क्लास 30 करोड,़सीवर लाइन कार्य 70 करोड़, सॉलिस वेस्ट मैनेजमेंट 45 करोड, रोडवेज बस टर्मिनल 40 करोड़, लेक फ्रंट बर्ड पार्क एव अन्य 20 करोड़, हॉस्पिटल विकास कार्य 20 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।
Published on:
25 Jul 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
