9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smrati shesh : अजमेर से भी रहा सुषमा स्वराज का गहरा जुड़ाव

स्मृति शेष : चार बार निजी यात्रा पर आई थीं अजमेर, बेहद मिलनसार व्यक्तित्व की धनी स्वराज इस दौरान शहर में भाजपा के हर बड़े-छोटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता से आत्मीयता से मिलतीं, लेकिन अधिकांश समय अपने निकटतम रिश्तेदार के यहां ही बितातीं

2 min read
Google source verification
Smrati shesh : Sushma Swaraj's deep association with Ajmer too

Smrati shesh : अजमेर से भी रहा सुषमा स्वराज का गहरा जुड़ाव

दिनेश शर्मा

अजमेर. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अजमेर से भी गहरा जुड़ाव रहा। वे करीब 4 बार अजमेर आईं। उनकी ये सभी यात्राएं निजी रहीं। बेहद मिलनसार व्यक्तित्व की धनी स्वराज इस दौरान शहर में भाजपा के हर बड़े-छोटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता से आत्मीयता से मिलतीं, लेकिन अधिकांश समय अपने निकटतम रिश्तेदार के. के. गौड़ के यहां ही बितातीं।

गौड़ ने बताया कि सुषमा करीब 4 बार अजमेर आईं। पहली बार अजमेर वे अपनी पुत्री का मेयो गल्र्स स्कूल में दाखिला कराने आईं, हालांकि उनकी पुत्री ने यहां से अन्यत्र अध्ययन किया। इसके बाद एक बार वे मेयो गल्र्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।

और एक बार 9 नंबर पेट्रोल पम्प स्थित उनके कम्प्यूटर सेंटर तथा फिर उनके दूसरे शिक्षण संस्थान एनआईएस एकेडमी के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने भी अजमेर आईं। हर बार घर पर ही रिश्तेदारों के साथ मेल-मिलाप में व्यस्त रहतीं।

READ MORE : एक तो बुढ़ापा फिर तीन पोतियों की परवरिश की जिम्मेदारी

यहीं पर अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली। गौड़ ने बताया कि स्वराज अपने हर चुनाव में उन्हें पार्टी के लिए काम करने का दायित्व सौंपती रहीं। यही कारण रहा कि उनके चुनाव की तैयारी के लिए वे वेल्लारी, विदिशा और अम्बाला जाते रहे और टीम स्वराज के लिए काम करते रहे।

फोटो खिंचवाने की होड़

ये सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व की ही खासियत थी कि जो एक बार उनसे मिलता प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। एक बार जब वे अजमेर में गौड़ के यहां आईं तो परिजन और रिश्तेदारों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। फोटो खिंचवाने के लिए सोफे पर उनके साथ अधिक लोग बैठ गए।

READ MORE : शहीद के परिजन बोले- धारा 370 खत्म, अब आतंकवाद का समूल नाश हो

इस दौरान गौड़ की पत्नी प्रेरणा ने कहा ही था कि निश्चिंत रहें सोफा इंश्योरड है कि सोफा चरमरा कर टूट गया। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद भी लोगों में फोटो खिंचवाने की ललक खत्म नहीं हुई और देर तक फोटोग्राफी का दौर चला।

पुष्कर आई फ्रांसीसी पर्यटक लापता होने पर दिखाई थी तत्परता

पुष्कर आई फ्रांस की पर्यटक गाएली शोउतो के लापता होने पर तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तत्परता दिखाई थी। उन्होंने ट्वीट कर परिजन को यह जानकारी दी कि वे इस मामले में फ्रांस के राजदूत के बराबर सम्पर्क में हैं।

सुषमा की ओर से मामले में इस तरह तत्परता दिखाने के बाद अजमेर जिला पुलिस ने भी महिला पर्यटक की तलाश तेज की और दूसरे ही दिन लापता फ्रांस की पर्यटक अलवर के चौपानकी थाना क्षेत्र में सारेकलां गांव के एक फार्म हाउस में मिली। पुष्कर थाने की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे ढूंढा था। घटना जून 2018 की है।