30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चप्पे-चप्पे पर जबरदस्त निगरानी, परिन्दा भी नहीं घुस पाएगा पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
pm narendra modi visit

pm narendra modi visit

पुष्कर.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को अजमेर और पुष्कर यात्रा से पूर्व राज्य के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (स्पेशल) लॉ एंड ऑर्डर एन.आर.के. रेड्डी ने पुष्कर के मेला मैदान में बन रहे हैलीपेड तथा ब्रह्मा मंदिर का जायजा लिया।

पुलिस महानिरीक्षक बीजू जॉर्ज जोसफ सहित पुलिस कप्तान राजेश सिंह, जिला कलक्टर आरती डोगरा के साथ सर्वप्रथम मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे हेलीपेड का मौका देखा तथा यहां पर की जाने वाली सुरक्षा पर विचार विमर्श किया। इसके बाद अधिकरियों ने ब्रह्मा मंदिर में 24 करोड़ रुपए की लागत से बने रहे एन्ट्री प्लाजा का मौका देखा।

चर्चा के मुख्य बिन्दु प्रधानमंत्री मोदी को बिना अवरोध सुरक्षात्मक तरीके से हैलीपेड से ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह तक लाने तथा मंदिर से ही एन्ट्री प्लाजा का अवलोकन कराने पर फोकस रहा। इसके अलावा उन्होंने अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में होने वाली सभा स्थल का जायजा लिया।

गर्भ गृह से सीढिय़ां चढकऱ छत से देखेंगे एन्ट्री प्लाजा...
उच्च अधिकारियों के दौरे में तय किया गया है कि प्रधानमंत्री सर्वप्रथम ब्रह्मा मंदिर पूजा अर्चना करने के बाद गर्भ गृह के पास बनी सीढिय़ों से चढक़ऱ छत पर जाएंगे तथा छत से ही एन्ट्री प्लाजा का अवलोकन करेंगे।

एन्ट्री प्लाजा निर्माण पूरा करने में लगे 200 श्रमिक

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ब्रह्मा मंदिर परिसर में 24 करोड़ की लागत से बन रहे एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण होना तय है। इससे पूर्व एन्टी प्लाजा निर्माण को पूरा करने में करीब 200 से अधिक श्रमिक दिन रात काम में जुटे हैं। यही कारण है कि प्लाजा की रौनक बदलने लगी है। लाल पत्थरों से एन्ट्री प्लाजा का स्वरूप निखरने लगा है।

सभा के लिए बांटे पीले चावल

संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने नगरपालिकाध्यक्ष कमल पाठक, पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में नीले चावल बांटे तथा प्रधानमंत्री की अजमेर के कायड विश्राम स्थली में शनिवार को होने वाली जनसभा में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया।

सभा स्थल पर सुरक्षा इंतजामों के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली सभा को लेकर स्पेशल डीजी एन.आर.के. रेड्डी ने जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सभा स्थल पर सुरक्षा इंतजामों के दिशा-निर्देश दिए।

स्पेशल डीजी रेड्डी ने आईजी बीजू जॉर्ज जोसफ, जिला कलक्टर आरती डोगरा व एसपी राजेश सिंह से सभास्थल के इंतजाम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रशासनिक अमला कारकेड रिहर्सल के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने पार्किंग, पेयजल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विश्राम स्थली में वीवीआईपी, वीआईपी व आमजन के आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण करने के साथ व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सभा स्थल पर तैनात होने वाली फोर्स के संबंध में जानकारी ली। डीजी रेड्डी के साथ एसपीजी, आईबी और सीआईडी विशेष शाखा के अधिकारी मौजूद थे।

रूट पर लेंगे गश्ती दल
रेड्डी ने एसपी राजेश सिंह को निर्देश दिए कि 6 अक्टूबर को अजमेर आने वाले सभी मार्गो पर स्पेशल गश्त व्यवस्था की जाए। ताकि सभा में आने वाले आमजन को परेशानी न हो।