script

अजमेर में अत्याधुनिक जांचों की सुविधा उपलब्ध

locationअजमेरPublished: Jun 10, 2020 12:03:49 am

अजमेर की कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत, माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मैनपावर की भर्ती जारी, नहीं रहेगी कमी

अजमेर में अत्याधुनिक जांचों की सुविधा उपलब्ध

अजमेर में अत्याधुनिक जांचों की सुविधा उपलब्ध

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. वी.बी. सिंह ने कहा कि नई मशीनों के साथ 5 आरटीपीसीआर मशीनें भी उपलब्ध हो गई हैं, दो मशीनें जल्द आने वाली हैं। अब कोरोना, स्वाइन फ्लू, मलेरिया, वायरल डिजीज सहित अन्य अत्याधुनिक जांचें भी मेडिकल कॉलेज में हो सकेंगी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मैनपावर की भर्ती जारी है।
मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में मंगलवार को पत्रकारों से मुखातिब डॉ. सिंह ने कहा कि मशीनों के ऑपरेट व अन्य कार्य के लिए 33 मैन पावर की भर्ती की जा रही है। इनमें रिसर्च एसोसिएट प्रोफेसर, लैब टेक्निशियन व अन्य की भर्ती जल्द पूरी हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी रीड की हड्डी होती है। जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने कहा कि सभी चिकित्सक, रेजीडेंट चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वार्य बॉय, सफाईकर्मियों की मेहनत से कोरोना पर जीत हासिल कर सके हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर की कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है जो राज्य से भी अधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल सस्पेक्टेड 2666 मरीज थे। निमें 365 कोरोना पॉजिटिव थे जिनमें से 299 को डिस्चार्ज कर दिया गया एवं 55 केयर सेन्टर में शिफ्ट किया गया। कोविड से अब तक 11 जनों की मौत हुई है इनमें 3 महिलाएं व 8 पुरुष हैं। यूरोलॉजी विभाग को कोविड के लिए आरक्षित किया गया है, इनमें 28 सस्पेक्टेड एवं 7 पॉजिटिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि डायलिसिस के मरीजों की जेएलएन अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, दीपमाला पागारानी हॉस्पिटल में सुविधाएं सुचारू हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो