अजमेर. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य राहुल महाराज ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों के अभाव-अभियोग सुने। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिला प्रशासन के साथ बैठक लेकर चर्चा की। सदस्य राहुल ने कहा कि सफाई कर्मियों से उनके मूल पद पर ही कार्य करवाना चाहिए। सफाई कार्मिकों को अन्य कार्यों में लगाने एवं डेपुटेशन आदि करने से सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है।
संधारित करें रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियों को भी उनके अधिकार मिलने जरूरी हैं। ठेका कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी दी जाए। काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड संधारित होना चाहिए। मासिक पारिश्रमिक कार्मिक के बैंक खाते में ही जमा होना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ प्रावधायी निधि की राशि भी काटी जाए। ठेका कर्मियों के प्रावधायी निधि जमा होने की जानकारी श्रम आयुक्त द्वारा जांच करके दी जाए।
मानवीय दृष्टिकोण जरूरी
महिला सफाई कर्मियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घर के पास ही सफाई कार्य की सुविधा प्रदान की जाए। ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मियों को परिचय पत्र भी जारी करने चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करना भी आवश्यक है।
सरकार के पास भेजें प्रस्ताव
उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए। कार्मिकों के दस्तावेजों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण हो। इस मौके पर पूर्व में की गई भर्तियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
किया स्वागत
इससे पहले सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से सर्किट हाउस में आयोग सदस्य राहुल महाराज का स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्लचन्द्र चौबीसा, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा, सफाई मजदूर के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयर, ओमप्रकाश चौहान, मुकेश कलोसिया, विजय ढंजा, सूरज सिंह हरियाला, बुद्धन लाल, राजेश ढेनवाल, अश्विनी, अर्जुन लखन, गौरीशंकर सारसर आदि मौजूद रहे।