
Organic agriculture training will be given to Collage students
अजमेर
सरकारी और निजी कॉलेज (colleges) एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) मतदाता सूची (votres list) तैयार करने में जुट गए हैं। संस्थानों ने विभिन्न विभाग-संकायों में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की सूचना मांगी है। 23 अगस्त को सभी संस्थाओं में मतदाता सूची चस्पा होगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज में सत्र 2019-20 के तहत दाखिले (admission) करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। इनमें स्नातक (U.G)और स्नातकोत्तर (P.G) कक्षाएं शामिल हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में दाखिलों का दौर अंतिम चरण में है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी चुनाव होंगे। सभी संस्थाओं में संकाय और कक्षावार (class wise) मतदाता सूची तैयार होगी। इसके लिए संस्थानों ने विभागाध्यक्षों, प्रभारियों से विद्यार्थियों (students union election)की सूचना (information)मांगी है।
लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष पर संकट
लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष (first year llb) में दाखिलों पर रोक लगी हुई है। यहां पिछले वर्षों की तरह द्वितीय और तृतीय तथा एलएलएम उत्तर्राद्र्ध के विद्यार्थी ही मतदान (vote caste) कर सकेंगे। सोफिया कॉलेज में सिर्फ हैड गर्ल पद का चुनाव होगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दो समूहों के बीच विभिन्न पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
कहां कितने विद्यार्थी (संस्थाओं के अनुसार)
एसपीसी-जीसीए-8500 हजार
एमडीएस यूनिवर्सिटी-700
राजकीय कन्या महाविद्यालय-3 हजार
दयानंद कॉलेज-2400
संस्कृत कॉलेज-95
श्रमजीवी कॉलेज-100
चल रहा जोड़-बाकी, टिकट लेने की जुगत
भावी छात्र नेताओं और छात्र संगठनों की व्यस्तता धीरे-धीरे बढ़ रही है। छात्र-छात्राओं ने टिकट के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। वे कांग्रेस (congress) और भाजपा (bjp) के नेताओं के अलावा छात्र संगठनों के पदाधिकारियों तक नाम पहुंचा चुके हैं। अंदरूनी स्तर पर बैठकों (meetings) का दौर जारी है। 15 अगस्त के बाद कॉलेज और विश्वविद्यालय में टिकट फाइनल होंगे।
चुनाव सरगर्मियां शुरू
मुख्य मुकाबला एनएसयूआई (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)के बीच होना तय है। इसके अलावा निर्दलीय भी ताल ठोकेंगे। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, श्रमजीवी और संस्कृत कॉलेज समेत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में चुनाव सरगर्मियां (election prepration) शुरू हो गई हैं। टिकट के लिए भागदौड़चुनाव लडऩे के इच्छुक छात्र-छात्राओं ने टिकट (ticket) के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। एबीवीपी और एनएसयूआई के पदाधिकारियों (students leader) से मेल-मुलाकात जारी है।
Published on:
15 Aug 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
