scriptstudent election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ | student election: fight between students in ajmer | Patrika News

student election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ

locationअजमेरPublished: Aug 25, 2019 11:43:07 am

Submitted by:

raktim tiwari

पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका, क्लाक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पहुंचे।

fighting between students

fighting between students

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav) में छात्र गुटों में परस्पर विवाद बढ़ रहे हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहा (mdsu ajmer) पर छात्र आपस में भिड़ गए। इसमें एक छात्रनेता (students leader) के हाथ पर फे्रक्चर (fracture) हो गया। उसे तत्काल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर उप अधीक्षक प्रियंका सहित विभिन्न थानों की पुलिस (police cops) भी अस्पताल पहुंची। छात्रों ने सिविल लाइंस थाना पुलिस (civil lines thana) को शिकायत दी है।
छात्रसंघ चुनाव में नामांकन (election nomination) के साथ ही छात्र गुटों में परस्पर विवाद चरम पर पहुंच गए हैं। प्रत्यदर्शियों के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहा पर छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा (lokesh godara), श्रीलाल तंवर (shrilal tanwar) सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी समर्थित कई छात्र बैठे थे। बातचीत से शुरु हुआ विवाद मारपीट (fighting) में तब्दील हो गया।
read more: Murder mystery: जहर से नहीं मरी तो गला घोंटकर मारा था पत्नी को

चले सरिए और डंडे
चुनाव (student election 2019) के लिए आए कई छात्र मौके पर पहुंचे सरियों-डंडों से मारपीट (fighting) शुरू कर दी। इस दौरान महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के छात्र नेता श्रीलाल तंवर सहित कुछ छात्रों को चोट (injured) पहुंची। मारपीट में तंवर का हाथ टूट (fracture in hand) गया। उसे तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (jln medical college) लाया गया। पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका, क्लाक टावर थाना (clock tower thana) प्रभारी सूर्यभान सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी भी मौके पहुंचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत (FIR) नहीं दी गई।
read more: कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े चार ‘फर्जी’ अभ्यर्थी

थप्पड़ से शुरु हुआ विवाद…
अधिकृत सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को कुछ छात्रनेताओं ने एक छात्र के थप्पड़ (slap) जड़ दिया था। तबसे छात्रों में अंदरूनी नाराजगी कायम थी। फोन पर कथित तौर पर एकदूसरे को धमकियां (threat) देनी जारी थी। माहौल बनना शुरू हो गया। छात्रगुट परस्पर एकदूसरे को जनाना अस्पताल (zanana hospital), विश्वविद्यालय तिराहा (univeristy circle), बस स्टैंड (bus stand) और अन्य इलाकों में तलाशते घूम रहे थे। देर रात विवाद जबरदस्त मारपीट (fighting) में बदल गया।
read more: Drinking water : अजमेर में नहीं कोई कटौती, मिलेगा सबको भरपूर पानी

मीडियाकर्मियों से बदसलूकी
नेहरू अस्पताल में कवरेज के दौरान अभाविक के कुछ छात्रनेताओं ने मीडियाकर्मियों (media) से भी बदसलूकी की। उन्होंने कैमरे (camera) और मोबाइल (mobiles) को छीनने का प्रयास किया। इसको लेकर मीडियाकर्मियों ने पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका से मुलाकात की।
सिविल लाइंस थाना पहुंचे छात्र
अस्पताल (hospital) से छात्रनेता भगवासिंह, राजपाल जाखड़, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सोहन शर्मा, रामेश्वर छाबा, राजीव भारद्वाज बगरू, शिव प्रकाश गुर्जर, नरेश चौधरी, मोहित जैन, नितेश भडाणा सहित कई छात्र सिविल लाइंस थाना (civil lines thana) पहुंचे। छात्रों ने पुलिस शिकायत दी है।
read more: student union election: मैदान में डटे निर्दलीय और बागी, अब होगा मुकाबला

छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई है। एक छात्र के फे्रक्चर हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डॉ. प्रियंका, पुलिस उप अधीक्षक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो