script

Student union election: 9/11 बढ़ाएगी सबकी धडकऩें, कहीं चमकेगी किस्मत कहीं बहेंगे आंसू

locationअजमेरPublished: Sep 10, 2018 05:00:19 am

Submitted by:

raktim tiwari

www.patrika.com/rajasthan-news

student union election 2018

student union election 2018

अजमेर.

छात्रसंघ चुनाव के दौरान मतपेटियों में बंद हुई प्रत्याशियों औकी किस्मत मंगलवार को खुलेगी। सभी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मतगणना होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के नतीजे जारी होंगे। इसका सभी छात्र संगठनों, प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं-विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, लॉ कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, दयानंद कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में बीती 31 अगस्त को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव हुए थे। इनमें निर्दलीय सहित एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। मंगलवार को सभी संस्थाओं में सुबह मतगणना प्रारंभ होगी।
बढ़ी प्रत्याशियों-कार्यकर्ताओं की धडकऩें
चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की धडकऩें बढ़ी हुई। जहां एनएसयूआई के लिए पिछले साल की सफलता को बनाया रखना चुनौती है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी परचम लहराने को बेताब है। इस बार सभी संस्थाओं में हुए कम मतदान ने दोनों छात्र संगठनों की नींद उड़ा दी है। एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बागी उम्मीदवार भी उतरे हैं। श्रमजीवी कॉलेज में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। लॉ कॉलेज में भी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा संस्कृत कॉलेज में भी उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव का निर्विरोध हुआ है। अन्य कॉलेज में दोनों छात्र संगठनों के बीच सीधा मुकाबला है।
जुलूस-रैली निकालने पर रोक

कलक्टर ने चुनाव परिणाम के बाद जुलूस-रैली निकालने पर रोक लगाई है। इसको लेकर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी संस्थाओं के बाहर अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहेगा। चुनाव परिणाम के बाद विजयी छात्र-छात्राओं को पुलिस पहरे में घर पुहंचाया जाएगा।
इनके बीच मुकाबला

दयानंद कॉलेज

अध्यक्ष-श्याम सुंदर विश्नोई (एनएसयूआई), प्रदीप मेहरिया (अभाविप) सुरेंद्र सिंह मेहरिया, विक्रम सिंह, विक्की सिंह (निर्दलीय), उपाध्यक्ष-सुशील कुमार शर्मा (एनएसयूआई), मोहित चौधरी (अभाविप), अभिषेक सिंह राव, सरोज चौधरी (निर्दलीय), महासचिव-शीशम चौधरी (एनएसयूआई), प्रगति मिश्रा (अभाविप) मोहम्मद खालिद खान, दिनेश भाटी (निर्दलीय) , संयुक्त सचिव-महेंद्र (एनएसयूआई ), यश पंचारिया (अभाविप), वैभव मीणा (निर्दलीय)
संस्कृत कॉलेजअध्यक्ष-कालूसिंह सोलंकी (एनएसयूआई), मोहित शर्मा (अभाविप), महासचिव-प्रसन्नजीत पाल (एनएसयूआई), मनीष शर्मा (अभाविप)

राजकीय कन्या महाविद्यालय

अध्यक्ष-सुरजा रावत (एनएसयूआई), हर्षा रावत (अभाविप), स्वस्ति आर्य (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-ऋतिका कंवर (एनएसयूआई), अंतिमा कंवर (अभाविप), मालती दौलिया (निर्दलीय), महासचिव-सुमन चौधरी (अभाविप), रेखा देवी बुगालिया (एनएसयूआई), पूजा जांगिड़ (निर्दलीय) संयुक्त सचिव-पिंकी गुर्जर (एनएसयूआई), मनोरमा गोरा (अभाविप), काजल बागड़ी (निर्दलीय)
लॉ कॉलेज

महासचिव- धर्मेन्द्र बाज्या (अभाविप), किरण शर्मा (निर्दलीय), संयुक्त सचिव- मुकेश खींची मेघवाल (अभाविप), राजेंद्र चौधरी, (निर्दलीय)

मदस विश्वविद्यालय

अध्यक्ष-हेमंत कुमार तनवानी (एनएसयूआई), लोकेश चंद्र गोदारा (अभाविप), पंकज रुलानिया (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-शिवनेश कुमार सिंह (अभाविप), ईश्वर कुमार (निर्दलीय), महासचिव-राहुल राजपुरोहित (अभाविप), आस्था जैन (एनएसयूआई), मंजू देवी (निर्दलीय), संयुक्त सचिव- निहारिका उपाध्याय (अभाविप), सौरव सिंह वर्मा (निर्दलीय)
एसपीसी-जीसीए

अध्यक्ष- अब्दुल फरहान खान, राजपाल जाखड़ (एनएसयूआई), पियूष सिवासिया (अभाविप), आकाश राठौड़, राकेश कुमार, शयंक यादव (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-मानसी, पायल जैन, (एनएसयूआई) कोमल साहू (अभाविप)महासचिव-दीपक मेघवंशी (एनएसयूआई), नवरत्न सिंह , राजू गुर्जर (अभाविप), पवन कुमार, राहुल कुमार नौगिया, विकास यादव (निर्दलीय)संयुक्त सचिव-लक्ष्मण चावला, संदीप मीणा (एनएसयूआई), दीपिका चौधरी (अभाविप), अजय सिंह, अंकित धवन, अर्पित सांखला, भानुप्रकाश, भूमिका बैस, देवेश यादव, हेमलता सिंगोदिया, हिम्मत सिंह, जय कुमार भोजवानी, जयंत अग्रवाल, खुश्बू जैन, कोमल बुंदेल, महेंद्र जाखड़, मंथन जोशी, निशा, प्रीति, रामावतार, रानीप्रिया, रविंद्र लेगा, रविंद्र लोहरा, ऋतु कश्यप, त्रियश दग्दी, योगिता केवलानी

ट्रेंडिंग वीडियो