6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

student union election : 27 को होंगे छात्रसंघ चुनाव, मतगणना 28 को

छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर खास नजरें रहेंगी। सरकार ने सभी संस्थाओं को पत्र भिजवा दिया है।

2 min read
Google source verification
student union election 2019

student union election 2019

अजमेर. राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव (student union poll) की जंग शुरू होने वाली है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 27 अगस्त को मतदान होगा। मतदाता सूची (voter list) बनाने,चस्पा करने और नामांकन (nomination) का काम 19 से 22 अगस्त के बीच होगा। जबकि मतगणना (counting )28 को अगस्त को होगी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सहित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव (chatr sngh chunav) होंगे। सोफिया कॉलेज में सिर्फ हैड गर्ल का चुनाव होगा। छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह समिति (lingdoh committee) की सिफारिशों पर खास नजरें रहेंगी। सरकार ने सभी संस्थाओं को पत्र (letter issue) भिजवा दिया है।

19 को लगेगी मतदाता सूची
छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को सभी संस्थाओं में सुबह 10 बजे मतदाता सूची (voters list )का प्रकाशन होगा। 20 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति (grievances) ली जाएगी। इसी दिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

read more: Ajmer: पाकिस्तान से जीती इस तोप पर युवाओं ने मनाया धारा 370 हटाने का जश्न

ढोल-ढमाकों से करेंगे नामांकन
छात्रसंघ चुनाव (students election) के लिए प्रत्याशी 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ढोल-ढमाकों के साथ नामांकन (nomination process)करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके आधार पर प्रत्याशियों (candidates) की वैध नामांकन सूची 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी होगी। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी वापस नाम ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची दोपहर 2 से शाम 5 बजे जारी होगी।

read more: अजमेर नगर निगम: उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में कम रहा उत्साह

27 होगा मतदान
अध्यक्ष (president), उपाध्यक्ष (vice president), महासचिव (general seceratory) और संयुक्त सचिव (joint seceratary) पद के लिए मतदान 27 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद मतदाता पेटियों को पुलिस थानों (police thana)अथवा कॉलेज परिसर (college campus) में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। 28 अगस्त को सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

लगे हुए हैं पोस्टर-होर्डिंग
जिला प्रशासन और पुलिस की पाबंदी के बावजूद शहर में छात्र नेताओं के पोस्टर (poster), होर्डिंग (hording) लगे हुए हैं। अब तक जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी नहीं किए हैं। जबकि इनकी वीडियोग्राफी (vedio clips) भी कराई जानी है।

read more: ये कैसी व्यवस्था : तीसरी मंजिल पर नन्हों की कक्षाएं, बस्ते लादकर चढ़ते सीढिय़ां

कहां कितने विद्यार्थी (अनुमानित संख्या)
एसपीसी-जीसीए-8 हजार
एमडीएस यूनिवर्सिटी-700 (प्रवेश जारी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय-2 हजार
सोफिया कॉलेज-2 हजार
दयानंद कॉलेज-1500
संस्कृत कॉलेज-125
श्रमजीवी कॉलेज-125
लॉ कॉलेज-दाखिले जारी


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग