25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब प्रतियोगी और सालाना परीक्षाओं में व्यस्त रहेंगे विद्यार्थी

स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों से जुड़े 40 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अब प्रतियोगी और सालाना परीक्षाओं में व्यस्त रहेंगे। आगामी मई माह तक कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होकर परिणाम जारी होंगे। जून में विद्यार्थियों को दाखिलों की दौड़ में जुटना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
photo_2023-03-11_11-25-07.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/अजमेर. स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालयों से जुड़े 40 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अब प्रतियोगी और सालाना परीक्षाओं में व्यस्त रहेंगे। आगामी मई माह तक कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होकर परिणाम जारी होंगे। जून में विद्यार्थियों को दाखिलों की दौड़ में जुटना पड़ेगा।

नेट-जेआरएफ आज से
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में 11 और 12 मार्च को चौथे चरण की नेट-जेआरएफ परीक्षा होगी। इसी तरह 13 से 15 मार्च तक पांचवें चरण की परीक्षा होगी। इससे पहले 57 विषयों की परीक्षा 21 से 24 फरवरी, पांच विषयों की परीक्षा 28 फरवरी से 1 मार्च तथा 8 विषयों की परीक्षा 6 सेे 8 मार्च तक हो चुकी है। नेट-जेआरएफ की विभिन्न चरणों की परीक्षा में 3 से 4 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे प्रेमी-प्रेमिका की कार के उड़े परखच्चे, हुई मौत

परीक्षा 7 मई को
मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए एनटीए 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) कराएगा। इसके ऑनलाइन फार्म 6 अप्रेल रात्रि 9 बजे तक भरे जाएंगे। इसके बाद त्रुटियों में सुधार का अवसर मिलेगा। परीक्षा परिणाम मई अंत या जून में जारी होगा। इसके आधार पर विद्यार्थियों को मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिले मिलेंगे। इसमें 10 से 15 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

सीयूईटी 21 मई से देश के केंद्रीय और समकक्ष विश्वविद्यालयों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की शुरुआत 21 मई से होगी। इसके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3 से 5 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनके परिणाम वेबसाइट पर जारी होंगे।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने पालनहार योजना की बढ़ाई सहायता राशि

पीजी परीक्षाएं 13 से
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की पीजी की परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी। टोंक, नागौर, भीलवाड़ा और अजमेर से संबद्ध 300 कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद मार्च अंत अथवा अप्रेल के पहले पखवाड़े में यूजी की परीक्षाएं शुरू होंगी। विवि की यूजी-पीजी की परीक्षाओं में 3.50 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष और पी.जी. कोर्स में दाखिलों का सिलसिला जून में शुरू होगा। 450 से ज्यादा कॉलेज तथा 27 सरकारी और 52 निजी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरने होंगे।