
शहर की नव विकसित कॉलोनियों में दिवास्वप्न बना स्व'छता अभियान
बाड़ी. शहर की विभिन्न नव विकसित कॉलोनियों में स्वचछता अभियान दिवा स्वप्न बनकर रह गया है। नगर पालिका भले ही शहर को इंदौर जैसा स्व'छ शहर बनाने का लाख दावा करे, लेकिन आज भी यहां के नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। शहर के बसेड़ी रोड़ स्थित मार्ग पर चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हैं। तो बचन पैलेस से गूदरिया के बाग के पीछे तक रेल की पटरी के पास रहने वाले नागरिकों की पीड़ा यह है कि रेलवे और नगर पालिका दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी का कभी निर्वहन नहीं किया है। जयपुर धौलपुर ट्रांसपोर्ट कम्पनी से गुमट को जाने वाले रास्ते पर रहने वाले नागरिकों ने अनेक बार पालिका के आला अफसरों और जिला प्रशासन को सफाई के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक सफाई के कारगर प्रयास नहीं किए है।
हॉस्पीटल के सामने वाले रास्ते एवं रेलवे पटरी वाले रास्ते पर सबसे अधिक गंदगी
ऐसी ही हालत हॉस्पीटल के सामने से गुमट को जाने वाले रास्ते की है। रेलवे पटरी से जाने वाले रास्तों की सबसे Óयादा हालत खराब है। सबसे Óयादा परेशानी खाली पड़े प्लाटों से हो रही है। कैला माता मंदिर के सामने हनुमान मंदिर के पीछे खाली पड़े प्लाट में चारों ओर गंदे पानी के तालाब भरे हैं। जिससे वहां रहने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गंदगी में सफाईकर्मियों द्वारा लगाई जा रही आग
अग्रसेन कॉलोनी के रहने वाले नागरिकों तथा वार्ड पार्षद रोहित मंगल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा गंदगी उठाने की बजाय सफाई कर्मियों द्वारा गंदगी में आग लगा दी जाती है। इससे उठने वाले धुआं से बीमारियां दस्तक दे रही हैं। साथ ही वातावरण प्रदूषित हो रहा है। पार्षद ने अधिकारियों से आग्रह कर कहा है कि गदगी में आग लगाने के बजाय प्रतिदिन ट्रेक्टर द्वारा उठाया जाना चाहिए, ताकि नागरिक स्वस्थ वातावरण में रह सके, अन्यथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
वार्ड पार्षद भी हैं आक्रोशित
वार्ड पार्षद रोहित मंगल का कहना है कि हमारे वार्ड की गंदगी को प्राइवेट सफाईकर्मी नजदीक में स्थित रेलवे की पटरियों के किनारे डाल जाते हैं। इससे रेलवे पटरी से जाने वाले मुख्य मार्गों पर गंदगी का ढेर लग गया है।
क्या कहते हैं सफाई निरीक्षक
सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा का कहना है कि रेलवे की पटरियों पर जो सफाईकर्मियों द्वारा गंदगी डाली जा रही है। उसकी हमारे पास पार्षदों द्वारा शिकायत आई है। सफाई कर्मियों को पाबंद कर दिया गया है। वह रेलवे की पटरियों के सहारे गंदगी नहीं डालेंगे, बल्कि नगर पालिका के वाहनों द्वारा प्रतिदिन गंदगी का उठान किया जाएगा
Published on:
01 Feb 2022 02:19 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
