
ada
अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने अपनी नवीन सेवा माई प्लॉट plot इन्फोरमेंशन information सिस्टम (माई पीएलएस) का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत प्राधिकरण के विभिन्न योजनाओं के 28 हजार भूखंडों को ऑन लाइन किया जा रहा है। इस सेवा के जरिए आवंटी/ प्रार्थी अपने भूखंड के लिए मोबाइल नम्बर को पंजीकृत करने के बाद ओटीपी के जरिए लॉगइन कर जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए आवंटी को अरबन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन/ एडीए पर माई पीएलएस के लिंक पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर को पंजीकृत करवाना होगा।
यह मिलेगी जानकारी
-भूखंड के आवंटन व कब्जे की दिनांक एंव अन्य आवश्यक आवंटन सम्बन्धी जानकारी।
- भूखंड की चल रही बकाया शहरी जमाबंदी की राशि एंव विस्तृत विवरण, भूखंड के सम्बन्ध में लगाए गए एकल खिड़की के समस्त आवेदन,उनकी आवेदन की दिनांक,आवेदन का निस्तारण एवं दस्तावेज जारी करने की दिनांक व जारी करने वाले अधिकारी का पद नाम की जानकारी।
-भूखंड के प्रारम्भ से अंतिम नामान्तरण की जानकारी साथ ही नामांतरण के प्रकार के साथ-साथ दस्तावेज के पंजीयन सम्बन्धी जानकारी एवं नामांतरण आदेश एवं दिनांक की जानकारी।
-भूखंड के पेटे जमा करायी गई हर प्रकार की राशि,जमा दिनांक,जमा चालाना का नम्बर एवं बैंक जमा की स्थिति की जानकारी।
-भूखंड के सम्बन्ध में ली गई अनुज्ञा की जानकारी जिसमें अनुज्ञा जारी दिनांक,आर्किटेक्ट का नाम।
-आवेदक द्वारा पंजीकरण के बाद भूखंड की वार्षिक शहरी जमाबंदी के भुगतान, एक मुश्त जमाबंदी का लीज मुक्ति प्रमाण पत्र,नामांतरण आदि के लिए नगरीय विकास विभाग की ऑन लाइन सेवाओं का लाभ भी उठा सकता है।
- क्रेता भी भूखंड की सही एवं वास्तविक स्थिति को जान सकता है।
- कोई बैंक भी पंजीकरण के बाद भूखंड की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
11 से 18 फरवरी तक नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे भूखंड
अजमेर विकास प्राधिकरण अगले माह अपनी तीन योजनों के 16 भूखंड ई-नीलामी के जरिए बेचेगा। 11 से 18 फरवरी के दौरान भूखंडों की नीलामी की जाएगी। 11 फरवरी को पंचशील नगर तीन भूखंड बेचे जाएंगे जबकि 12 फरवरी को भी तीन भूखंडों की नीलामी होगी। 13 फरवरी को कोटड़ा के तीन भूखंड बेचे जाएंगे। 14 फरवरी को बी.के. कॉल नगर के तीन भूखंड की नीलामी 14 फरवरी जबकि शेष तीन भूखंडो की नीलामी 18 फरवरी को होगी। प्राधिकरण ने 31 भूखंडो की नीलामी की भी तैयार कर रखी है। इनके बाद 33 और भूखंड नीलामी के लिए लगाए जाएंगे। शाखाओं से इनकी रिपोर्ट मांगी गई है।
Published on:
28 Jan 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
