22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातम में बदली शादी की खुशियां, दो दिन बाद होने वाली थी शादी

Road Accident: अजमेर जिले के सावर क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में सोमवार कार ने स्कूल जा रहे स्कूटर सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इससे शिक्षक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
shadi_news.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/अजमेर जिले के सावर क्षेत्र के ग्राम चीतीवास में सोमवार कार ने स्कूल जा रहे स्कूटर सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इससे शिक्षक की मौत हो गई। सावर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

सावर थाना पुलिस के अनुसार सावर निवासी ग्राम चीतीवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अजीज मोहम्मद (55) क्षेत्र सुबह अपने घर से स्कूटर पर सवार होकर स्कूल में ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच चीतीवास रोड पर सामने से तेज गति में कार चला कर आ रहे कार चालक ने स्कूटी के जोरदार टक्कर मार दी।

इससे शिक्षक स्कूटर से गिर गए और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई।दुर्घटना कारित करने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक पर पीछे से आ रहे एक अन्य शिक्षकों ने घायल शिक्षक अजीज को सावर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सावर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पंचनामा करवाया।

यह भी पढ़ें : माला पहनाते ही फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, दस साल बाद बोले जीना सिर्फ तेरे लिए

उधर दुर्घटना के चलते शिक्षक की मौत से घर में कोहराम मच गया। दो दिन बाद ही शिक्षक के पुत्र की शादी होनी थी। उनकी मौत से घर में शादी की खुशियां गम में बदल गई। पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं शिक्षक की मौत के चलते ग्राम चीतीवास स्कूल में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना पर स्कूल के शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया।