
पीसांगन (अजमेर) @ पत्रिका. ग्राम भांवता में स्कूली छात्रा से बैड टच (गलत तरीके से छूने) का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार आरोपित शिक्षक को स्कूल में पेड़ से बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर पहुंची पीसांगन थाना पुलिस व शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक को बंधन मुक्त करवाया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अनुसंधान की कड़ी में शाम को अजमेर से पीसांगन पहुंचीं पुलिस उपनिरीक्षक प्रीति रत्नू ने पीड़ित छात्रा के वीडियोग्राफी बयान कलमबंद किए।
पीसांगन थाना प्रभारी नरपतराम बाना के अनुसार भांवता विद्यालय में पिछले आठ वर्ष से कार्यरत शिक्षक महालक्ष्मण मेड़तवाल के खिलाफ भांवता गांव निवासी पीड़ित के पिता ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि कक्षा 6 में अध्ययनरत उसकी पुत्री गुरुवार को जब पढ़ने के लिए स्कूल गई तब शिक्षक महालक्ष्मण मेड़तवाल ने अश्लील हरकत करते हुए उसकी बेटी को बदनीयति से छुआ।
इसकी जानकारी उसकी बेटी ने शाम को घर आकर उसे दी। मामला सामना आने पर शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य एवं पीईईओ पुष्पा धैया से आरोपी शिक्षक मेड़तवाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जब पीईईओ उग्र व नाराज ग्रामीणों से वार्ता कर रही थीं इसी दौरान नाराज ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक को विद्यालय में स्थित एक पेड़ से रस्से से बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मामला बढ़ता देख पीईईओ पुष्पा धैया ने मामले से उच्च अधिकारियों व थानाधिकारी नरपतराम बाना को अवगत करवाया। पीईईओ की सूचना पर विद्यालय पहुंची अजमेर तहसीलदार प्रीति चौहान, सीबीईईओ अजमेर ग्रामीण के प्रतिनिधि एवं बबायचा पीईईओ टीकम चौहान व पुलिस लवाजमे के साथ थानाधिकारी नरपतराम बाना ने विद्यालय पहुंचे और शिक्षक को बंधन मुक्त करवाया।
मेरी ड्यूटी राष्ट्रीय जंबूरी में पाली के रोहट में लगी हुई थी। जहां से मैं गुरुवार शाम को ही घर और शुक्रवार को विद्यालय पहुंची। विद्यालय आने पर ग्रामीणों ने शिक्षक महालक्ष्मण मेड़तवाल पर छात्रा को गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए। इस पर जब में शिक्षक को बुलाकर आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता कर रही थी। तभी कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक को पेड़ से बांध दिया।
- पुष्पा धैया, प्रधानाचार्य एवं पीईईओ,राज. उ. मा. विद्यालय, भांवता
Published on:
14 Jan 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
