
भू माफियाओं से परेशान दिव्यांग ले किया आत्मदाह का प्रयास, डीएम ने किया समस्या का समाधान
गगवाना. प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत नारेली में सोमवार को आयोजित शिविर में खातेदरों ने आपसी सहमति से बटवारा करने हेतु प्रार्थना पत्र देकर आवेदन किया। राजस्व कर्मियों ने बंटवारा प्रस्ताव तैयार किया। बटवारे में दी खातेदार जोधा पुत्र मेवा व घीसा पुत्र मेवा दोनो भाई लकवा ग्रस्त होंने से शिविर में आने में असमर्थ थे। ऐसी स्थिति में तहसीलदार प्रीति चौहान व उनकी टीम ने उनके घर पर जाकर दोनो से बात करते हुए बटवारे की तस्दीक की। दोनो खातेदारों के परिवारजनों व ग्रामवासियो की मोजूदगी बटवारा प्रस्ताव मंजूर किया गया। परिवार के सदस्यो की सहमति से बटवारा दावा स्वीकृतकर जोधा व मेवा को लाभांवित किया।
पीएम आवास स्वीकृत
शिविर में नारेली नवासी अनुसूचित के विकलांग व्यक्ति बाबूलाल पुत्र हजारी जाति रेगर के परिवार हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति जारी की गई । बाबूलाल के पूर्व में कच्चा वास होने से परिवार की आवास निर्माण की आस बंधी है । बाबूलाल को मुख्यमंत्री विशेष योजना पेंशन योजना तथा पालनहार योजना का लाभ पूर्व में ही दिया जा चुका है तथा मनरेगा के अंतर्गत भी परिवार को 100 दिवस का रोजगार चालू वर्ष में देखकर लाभान्वित किया जा चुका है।
आबादी के लिए दी भूमि
नारेली के 130 परिवार लंबे समय से एडीए की भमि पर मकान बना कर रह रहे थे ,शिविर आबादी विस्तार में एडीए की 2.05 हेक्टयर भी का आबादी विस्तार ग्रामीणों लाभ पहुंचा। इस शिविर में नामांतरण 162, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण 276,आपसी सहमति प्रकरण 38, सीमाज्ञान 224, आबादी विस्तार भूमि आवंटन 15 रकबा 2.05, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र प्रार्थना पत्र 1048, सहमति से पैतृक भूमि के लिम्बित मामले निस्तारण 1 प्रकरण लाभान्वित 11, शिविर में 1453 आए। ग्राम पंचायत द्वारा 18 पट्टे वितरण किए,वही दो पट्टे के आपत्ति आयी। 50 से अधिक पट्टे के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। शिविर में में पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, जिला परिषद सदस्य श्रीलाल तंवर, उपखड अधिकारी महावीर सिंह, तहसीलदार प्रीति चौहान, सरपंच गंगा देवी गुर्जर, पूर्व सरपंच देवराज, सौरभ बजाड़, मोती गुर्जर व अन्य मौजूद रहे।
Published on:
15 Nov 2021 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
