20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

. ….तो इसलिए पुलिस की गाड़ी के पीछे भीड़ ने लगाई दौड़.

मतदान बूथ : शिक्षक को पुलिस वाहन में बैठाने का विरोध

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jan 23, 2020

. ....तो इसलिए पुलिस की गाड़ी के पीछे भीड़ ने लगाई दौड़.

. ....तो इसलिए पुलिस की गाड़ी के पीछे भीड़ ने लगाई दौड़.

अजमेर /मसूदा. मसूदा स्थित एक मतदान बूथ पर शाम करीब साढ़े चार बजे के मतदान केन्द्र के निकट खड़े लोगों को पुलिस हटाने लगगी। इससे माहौल गर्मा गया। एक शिक्षक ने इसका विरोध तो पुलिस ने शिक्षक के को वाहन में बैठा लिया। इस पर मौके पर मौजूद भीड़ ने शिक्षक को छुड़ाने के लिए वाहन के पीछे दौड़ लगा दी। यह घटनाक्रम करीब आधे घंटे तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने शिक्षक को छोड़ दिया। गहमागहमी के चलते मतदान करने आई महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फर्जी मतदान को लेकर समर्थक हुए आमने-सामने

मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में बुधवार को सरपंच व वार्डपंच के चुनाव के दौरान कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदान करने को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने समाने हो गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया।

धीमे मतदान पर रही गहमा-गहमी

बिजयनगर. बरल द्वितीय ग्राम पंचायत क्षेत्र में बुधवार को सरपंच और वार्डपंचों के चुनाव के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्थित बूथ नम्बर 161 पर धीमे मतदान के कारण गहमा-गहमी रही। कुछ मतदाता विशेषकर महिलाएं परेशान होकर मतदान किए बगैर लौट गई। इस पर जनप्रतिनिधियों एवं समर्थकों ने अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया किया। इसे बाद बूथ पर दो कर्मचारियों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई। प्रशिक्षु अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार स्वाती झा, थाना प्रभारी विजय सिंह रावत, एएसआई भाग सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

लोडियाना पंचायत बूथ पर हुई झड़प

बिजयनगर. बियजनगर तहसील के लोडियाना पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र के बाहर दो पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच मतदाता को लाने लेजाने को लेकर तीखी झड़प हुई। बाद में मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जमा लोगों को खदेड़ कर मामला को शांत कराया। पंचायत शिखरानी, सथाना बाड़ी पंचायत क्षेत्र में भी समर्थकों में मामूली नोक झोक के बीच मतदान सम्पन्न हुआ।