
अजमेर के इन वार्डों में पट्टे के लिए आवेदन की बढ़ गई है तारीख
अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में सोमवार को निगम की ओर से पट्टे वितरित किए गए। वहीं धारा 69 ए के तहत नगर निगम की ओर से पंद्रह वार्डों में लोगों की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
निगम परिसर में धारा 69 ए के तहत 90 पट्टे व निगम कच्ची बस्ती योजना क्षेत्र के 55 पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान महापौर ब्रजलता हाड़ा, आयुक्त सुशील कुमार, उपायुक्त सीता वर्मा, असेसर नीलू गुर्जर, पार्षद नौरत गुर्जर, श्याम प्रजापति, विक्रम तम्बोली, सर्वेश पारीक, हेमन्त सुनारीवाल, सोहन सिंह, हेमंत शर्मा, जावेद खान, मो. शाकिर, कुशाल कोमल सहित अन्य मौजूद रहे।
वार्डों में आवेदन तिथि बढ़ाई
राजस्व अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि निगम की ओर से वार्ड संख्या 1 से 10 व 41 से 45 तक चिह्नित आबादी खसरों की सूची निगम वेबसाइट पर जारी की गई थी। इन खसरों में पुरानी आबादी में रहने वाले लोगों को नगर निगम की ओर से पट्टे जारी करने के लिए लोगों को 21 से 25 नवम्बर तक आवेदन करने थे। निगम की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गई है। मीणा ने बताया कि वार्ड 1 से 5 में प्राप्त आवेदनों के लिए 1 व 2 दिसम्बर नगर निगम कार्यालय में आयोजित होगा। धारा 69 ए के तहत पट्टे दिए जाने योग्य वार्डवार खसरा एवम् पट्टे दिए जाने योग्य सम्पत्ति धारकों की सूची नगर निगम की पर भी उपलब्ध है।
Published on:
28 Nov 2022 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
