30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम छलकाने वाले साथी ने ही घोंटा था गला !

गेगल थाना पुलिस ने वृद्ध की हत्या के आरोपी को लिया हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 23, 2024

जाम छलकाने वाले साथी ने ही घोंटा था गला !

गेगल थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले पेश आई हत्या की वारदात में मृतक के परिजन व मृतक प्रभुसिंह रावत(इनसेट फोन)।

अजमेर/मुहामी. राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे तीन दिन पहले वृद्ध की गला घोंटकर हत्या के मामले में गेगल थाना पुलिस को कामयाबी मिल गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार गेगल में आटा फैक्ट्री के सामने बुबानी निवासी प्रभुसिंह रावत उर्फ अध्यक्ष की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक ने मृतक प्रभुसिंह के साथ राजमार्ग किनारे पहले शराब का सेवन किया। इस दौरान उनमें झगड़ा हो गया। आरोपी ने नशे में धुत प्रभु के गले में दुपट्टे का फंदा कस दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पडताल में आया कि प्रभुसिंह व आरोपी के बीच लेनदेन का विवाद था, जिस आवेश में वारदात अंजाम दे डाली।

ये भी पढ़ें...आत्महत्या से पहले बहन को किया वीडियो कॉल, पिता-भाई पहुंचे तो फंदे पर लटकी मिली

यह है मामला

गत 20 मई को राजमार्ग पर झाड़ के नीचे बुबानी निवासी प्रभुसिंह रावत का शव मिला। उसके गले में दुपट्टा (दुपट्टे) का फंदा कसा मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें...बिजली मीटर फैक्ट्री से 6 बालश्रमिक मुक्त कराए, 50 रुपए दैनिक पर करा रहे थे काम

इनका कहना है...

प्रकरण में गेगल थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। संदिग्ध को हिरासत में लिया है। गुरुवार को प्रकरण में खुलासा किया जाएगा।-दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)