scriptउत्तराखण्ड गैंग के सरगना ने जयपुर में भी चुराई थी गनमैन की पिस्टल | Patrika News
अजमेर

उत्तराखण्ड गैंग के सरगना ने जयपुर में भी चुराई थी गनमैन की पिस्टल

खुलासा :भाजपा के पूर्व अध्यक्ष के गनमैन को बनाया था निशाना-आरोपी के खिलाफ अजमेर सहित पांच जगह 9 मुकदमे दर्ज

अजमेरDec 03, 2024 / 01:42 am

manish Singh

उत्तराखण्ड गैंग के सरगना ने जयपुर में भी चुराई थी गनमैन की पिस्टल

पुष्कर थाना पुलिस की गिरफ्त मे आए पिस्टल चोरी के आरोपी।

अजमेर(Ajmer News). पुष्कर में एएसपी के गनमैन की पिस्टल चुराने वाली उत्तराखण्ड गैंग का सरगना सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल डेढ़ साल पहले जयपुर में जन आक्रोष रैली में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी के गनमैन की पिस्टल चुरा चुका है। वारदात में आरोपी अब भी वांछित है। उसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9 प्रकरण दर्ज हैं।

अलग-अलग नाम से वारदात

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पुष्कर मेला मैदान में कैलाश खेर की म्युजिकल नाइट में एएसपी (सतर्कता) विजयसिंह सांखला के गनमैन की पिस्टल चुराने वाले उत्तराखंड हरिद्वार श्यामपुरा निवासी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जोगी (30) व उसके साथियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जोगी के खिलाफ 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ सवाईमाधोपुर मानटाउन कच्ची बस्ती निवासी रामा वाडिया उर्फ रामाशंकर उर्फ शंंकर बावरी(30) के नाम से 9 प्रकरण दर्ज है। पुलिस सन्नी उर्फ रामपाल उर्फ रामा वाडिया उर्फ रामा शंकर बावरी के साथी हरिद्वार पथरी धानपुरा पदरता निवासी ऋषि चौधरी उर्फ राहुल जाट(22) व कोटा कुन्हाड़ी निवासी रणजीत उर्फ सोनू कोली(25) से पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने उनसे पुष्कर में अंजाम दी वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की।

नाम बदल काट रहा था फरारी

पुलिस पड़ताल में सन्नी शर्मा ने बताया कि जून 2023 में अपने साथी पुरुषोत्तम के साथ जन आक्रोष रैली में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी के गनमैन की पिस्टल चुराई थी। मामले में पुलिस पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि वह जयपुर के अशोकनगर थाने का वांछित अपराधी है। उसने रामा वाडिया उर्फ रामा शंकर उर्फ शंकर बावरी का नाम और पता बदलकर उत्तराखण्ड हरिद्वार में सन्नी शर्मा उर्फ रामलाल जोगी के नाम से फरारी काट रहा था। आरोपी को जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।

चोरी, नकबजनी के 9 मुकदमे दर्ज

पड़ताल में आया कि सन्नी शर्मा उर्फ रामपाल जोगी के खिलाफ बूंदी, बारां, जयपुर के चाकसू, कोटपुतली में चोरी, नकबजनी, गंगापुरसिटी व अजमेर के कोतवाली थाने में में आर्म्स एक्ट, चोरी आदि के 9 प्रकरण दर्ज हैं। गौरतलब है कि सन्नी शर्मा उर्फ रामपाल जोगी उसके साथी को पुष्कर थाना व जिला स्पेशल टीम ने पुष्कर में पिस्टल चोरी के मामले में उत्तराखंड शामली से गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Ajmer / उत्तराखण्ड गैंग के सरगना ने जयपुर में भी चुराई थी गनमैन की पिस्टल

ट्रेंडिंग वीडियो