
नाव में सवार होकर लाल निशान लगाने टापू पर पहुंची निगम की टीम
अजमेर.
आनासागर के नो कंस्ट्रक्शन जोन एवं झील के दायरे में अनाधिकृत निर्माण के बाद शुरू की गई क्रॉस के लाल निशान लगाने की कवायद के बाद नगर निगम की टीम हर एंगल पर सर्वे कर रही है। शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम नाव में सवार होकर झील के मध्य बने टापू पर पहुंची और क्रॉस के लाल निशान लगाए।
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार की ओर से गठित सर्वे टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पांचवें दिन भी कार्रवाई को अंजाम दिया। दोपहर में निगम की टीम जेटी से नाव में सवार होकर आनासागर झील के मध्य बने टापू पर पहुंची। टापू पर कर्मचारियों ने दीवार व गेट के पास क्रॉस के लाल निशान लगाए। नगर निगम की ओर से एईएन रमेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
झील में बने खंडहर व कंगूरों पर लगाए निशान
नगर निगम की टीम ने आनासागर झील के अंदर बने कई पुराने खंडहर मकान, कमरों एवं कंगूरों तक पहुंच कर भी निशान लगाए।
पुलिस जाप्ता भी रहा मौजूद
लाल निशान लगाने की कार्यवाही के दौरान नगर निगम टीम के साथ पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। झील में जाने से लेकर अन्य कॉलोनी व गलियों में पुलिस मौजूद रही।
अब तक 491 मकान व दुकानों पर लगाया निशान
नगर निगम की ओर से अब तक की गई सर्वे कार्रवाई के अंतर्गत 491 मकान, दुकान आदि पर क्रॉस के लाल निशान लगाए गए हैं। शुक्रवार को 186 मकान-दुकान पर निशान लगाए गए।
लीगल कमेटी की रिपोर्ट पर नियमों के तहत होगी कार्यवाही
आनासागर झील के नो कंस्ट्रक्शन जोन की पालना को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार शाम लीगल कमेटी के साथ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें लीगल कमेटी की भी राय ली गई। सभी बिन्दुओं की समीक्षा करने के साथ हाई कोर्ट की ओर से गठित झील संरक्षण कमेटी की मंशा के अनुरूप एवं नियमों व कानूनी रूप से होने वाली कार्यवाही को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी राय ली।
एडीए सचिव ने भी बैठक लेकर की चर्चा
लीगल कमेटी के अध्यक्ष एवं एडीए सचिव अमानुल्ला खान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की कार्यवाही, एडीए की अवाप्त की गई जमीन में अनाधिकृत निर्माण आदि पर चर्चा की। कमेटी की ओर से बनाई जा रही रिपोर्ट के हर पहलू पर राय भी दी। हालांकि बैठक में बनाई गई रणनीति को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
Published on:
19 Nov 2022 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
