
युवा बोले: हमने किया मतदान. . .अब समस्याओं का करना होगा समाधान
लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं ने जोश के साथ भागीदारी निभाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया है। मतदान में युवाओं ने इस बार दुगने जोश से सरकार चुनने का वादा निभाया। युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 'राजस्थान पत्रिका' ने भी जागो जनमत अभियान के तहत कई जागरुकता कार्यक्रम किए जिनसे युवा प्रेरित हुए। उनका कहना है कि प्रत्याशी को मत उनकी आमजन के प्रति जिम्मेदारी और उनके बीच रहकर समस्या निराकरण के भरोसे के साथ दिया है। इसका परिणाम भी 3 दिसम्बर को आ जाएगा।पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने जमकर उत्साह दिखाया। मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पेपर लीक, उद्यम, रोजगार, आदि मुद्दों को देखते हुए ऐसे व्यक्ति को मत दिया जो शिक्षा व युवाओं के हित की बात करे।
इनका कहना है
बालिकाओं के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा के संस्थान खुलने चाहिए। तकनीकी संस्थान, बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिएं। युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे शहरों या राज्यों में नहीं जाना पड़े।
सिमरन खान, लोहाखान
स्थानीय प्रतिनिधि आम जनता के संपर्क में रहें। सड़कें व साफ-सफाई पर ध्यान दें यही काफी है। सफाई रहने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं स्वत: हल हो जाएंगी।
दीया कुमारी सिंह, ओम नगर
पीजी भूगोल आदि संकाय खोले जाने चाहिएं। क्षेत्र में आवारा जानवरों व बंदरों का आतंक है। उनसे भी मुक्ति दिलाने की दरकार है।आरती रावत, शास्त्री नगर चुंगी चौकी
परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं होेने चाहिएं। युवाओं के भविष्य का सवाल है। जनप्रतिनिधि जनता के लिए सदैव उपलब्ध रहें ताकि समस्याएं दूर कर सकें।
मुस्कान कुमावत, हाथीखेड़ा
Published on:
29 Nov 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
