3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई कमाने गए युवक का लाखों का वेतन हड़पा!

धोखाधड़ी का मामला सामने आया

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Feb 14, 2021

दुबई कमाने गए युवक का लाखों का वेतन हड़पा!

दुबई कमाने गए युवक का लाखों का वेतन हड़पा!

अजमेर. कर्ज उतारने के लिए कार बेचकर विदेश में कमाने गए युवक के साथ कम्पनी प्रतिनिधियों व दलाल लाखों का वेतन हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने स्वदेश लौट कर अब कानूनी लड़ाई लडऩे का मन बनाया। उसने शनिवार को अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

भोपों का बाड़ा निवासी प्रकाश सैनी ने बताया कि वह 21 मार्च 2018 को दलाल सुभाष नगर निवासी राहुल सिंह और भजनगंज निवासी हरीश लावास के जरिए दुबई में एक इलेक्ट्रोनिक कम्पनी में नौकरी के लिए गया। बदले में उन्होंने उससे वीजा के बदले 50 हजार व 20 हजार (70 हजार) रुपए लिए। यह रकम उसने अपनी गाड़ी गिरवी रखकर अदा की। वह दुबई पहुंचा तो उसे बॉण्ड भरवा लिया ताकि लेबर कोर्ट में ना जा सके। इसके बाद कम्पनी प्रबंधन ने उसका वेतन देना बंद कर दिया। उसे सिर्फ कैदी की तरह रखा जाता था। काम के बदले खाना दिया जाता था। उसने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसको धमकाया गया। आखिर वह दो साल तक चुप्पी साध काम करता रहा। सैनी ने बताया कि वह शनिवार को अहमदाबाद से लौटा। उसने इलेक्ट्रोनिक कम्पनी व दलाल के खिलाफ अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दी।
66 लाख रुपए का वेतन

सैनी ने बताया कि कम्पनी में उसके वेतन प्रतिमाह दुबई की मुद्रा में 16 हजार 700 द्राम था जो भारतीय मुद्रा में तीन लाख 34 हजार रुपए है। जो अब तक 66 लाख रुपए तक है। सैनी ने बताया कि उसके जैसे ग्यारह अन्य कर्मचारी भी थे। जिन्हें वेतन नहीं दिया गया। सबने स्वदेश लौटकर कानूनी कार्रवाई का मन बनाया लेकिन आरोपियों ने उन्हें थोड़ी थोड़ी रकम देकर चुप करवा दिया।