17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: सोशल मीडिया से सीखा ATM काटने का तरीका, 8 मिनट में लूटे 5 लाख रुपए

Ajmer News: एसपी विश्नोई ने बताया कि विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य, वारदात का तरीका, चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर घटनास्थल पर मिले साक्ष्य का तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान कर आने-जाने के रूट की आसूचना जुटाई।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Crime News: अजमेर के किशनगढ़ में गैस कटर से एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से मशीन काटकर पौने 5 लाख की लूट की वारदात करने वाले मेव गिरोह को गांधीनगर थाना पुलिस ने एसपी स्पेशल टीम के सहयोग से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गों को दबोचकर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की। गिरोह ने गैस कटर से एटीएम काटने का तरीका सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर सीखा था। गैंग ने वारदात में केवल 8 मिनट लगाए थे।

बस स्टैंड से दबोचे बदमाश

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गांधीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर लूट की वारदात अंजाम देने वाले मेव गिरोह के हरियाणा नूह पीनगवा औथा निवासी जान मोहम्मद उर्फ फिराजे मेव (46), भरतपुर डीग कामां उदाका निवासी साजिद मेव (23) व अलवर तिजारा सिरोली कला निवासी राशीद उर्फ युसूफ (31) को किशनगढ़ रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।

विश्नोई ने बताया कि 14 अगस्त को गांधीनगर थाना क्षेत्र में मार्बल सिटी हॉस्पिटल में एचडीएफसी के एटीएम बूथ की मशीन काटकर केश-ट्रे समेत 4 लाख 73 हजार की नकदी लूटी गई थी। शाखा प्रबंधक मितुल कुमार जानी ने लूट का मुकदमा दर्ज करवाया था। अपराधियों को पकड़ने के लिए एएसपी(ग्रामीण) दीपक कुमार के सुपरविजन में सीओ किशनगढ़ महिपाल चौधरी, गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सोनी की संयुक्त टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान के 31 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

घेराबंदी कर पकड़ा

एसपी विश्नोई ने बताया कि विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य, वारदात का तरीका, चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर घटनास्थल पर मिले साक्ष्य का तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान कर आने-जाने के रूट की आसूचना जुटाई। आरोपियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन हाथ नहीं लगे। सोमवार रात गिरोह के फिर से किशनगढ़ के पास होने की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर तीनों को दबोचा। पुलिस को गिरोह के बाकी साथियों की तलाश है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एटीएम चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।

अजमेर रजिस्ट्रेशन नम्बर की कार

आरोपियों से लूट की वारदात में इस्तेमाल बरामद कार पर अजमेर का रजिस्ट्रेशन नम्बर है जो गैंग ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लगा रखा है। विशेष पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल आशीष गहलोत, देवेन्द्र सिंह, सिपाही अभय सिंह, करतार, कालूराम व राजाराम, गांधीनगर थानाप्रभारी सुरेश कुमार सोनी, हैड कांस्टेबल गिरीराज, सिपाही सुरेन्द्र, हनुमान खोजी, गजानंद, सम्पतसिंह, पूरण, साइबर सेल के सिपाही आजाद सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान का बदल गया नक्शा! इन 12 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने आदेश किए जारी

दोस्ती गांठकर एटीएम की रैकी

एसपी विश्नोई ने बताया कि साजिद, राशिद, फिरोज ने अन्य साथियों के साथ साथ लूट की वारदात से पहले आसपास लोगों से दोस्ती कर एटीएम की रैकी की। साजिद व राशिद ने मशीन को गैस कटर से काटने के लिए ऑक्सीजन व एलपीजी सिलेण्डर को जोड़कर गैस कटर चलाने का तरीका सोशल मीडिया से सीखा।

पहले जा चुके हैं जेल

गिरोह दिल्ली, हरियाणा में एटीएम लूट, हत्या, अवैध हथियार के अपराध में लिप्त रह चुका है। आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जेल भी जा चुके हैं। पुलिस उनसे लूट की रकम व एटीएम की कैश-ट्रे बरामदगी के प्रयास में जुटी है।