30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको पता भी नहीं चलेगा इस टेक्निक का, यूं नजर रहेगी इन्टरनेट और मोबाइल पर

इनके खतरों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक कदम नहीं उठाने वाले स्कूल को नोटिस भी दिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
cbse school watch mobile

cbse school watch mobile

रक्तिम तिवारी/अजमेर।

मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम, पॉर्न साइट और अन्य गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर सीबीएसई सतर्क हो गया है। बोर्ड ने सभी स्कूल को इन्टरनेट और मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पैनी निगाह रखने को कहा है। साथ ही विद्यार्थियों को इनके खतरों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक कदम नहीं उठाने वाले स्कूल को नोटिस भी दिए जाएंगे।

ब्लू व्हेल गेम से आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी चिंता जता चुके हैं। केंद्र सरकार ने सोशल प्लेटफार्म पर इस खेल पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों में मोबाइल पर पॉर्न साइट्स देखने और इन्टरनेट के दुरुपयोग जैसे मामले भी बढ़ रहे हैं। सीबीएसई ने यद्यपि समय-समय पर इन्टरनेट और डिजिटल तकनीक के सही इस्तेमाल पर स्कूलों को निर्देश दिए हैं।

इसके बावजूद गाहे-बगाहे सीबीएसई, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक शिकायतें पहुंच रही हैं। बोर्ड के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने स्कूलों को फिर मोबाइल और इन्टरनेट के सही इस्तेमाल, डिजिटल तकनीक पर पैनी निगाह रखने को कहा है।

ना बस ना स्कूल में गैजेट्स का इस्तेमाल

डॉ. साहा ने साफ किया है, स्कूल बस और परिसर में मोबाइल, डीवीडी, सीडी प्लेटयर, लेपटॉप, टैबलेट, आईपैड का बिना सरकार, प्राचार्य अथवा प्रबंधन की मंजूरी के बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड ने सक्षम अधिकारियों को विद्यार्थियों के मोबाइल और गैजेट्स की आकस्मिक जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। हालांकि स्कूलों में गाहे-बगाहे स्टूडेंट्स का मोबाइल का गलत इस्तेमाल जारी है।

यह करना होगा स्कूलों को

-विद्यार्थियों को इन्टरनेट के सही इस्तेमाल की जानकारी देना

-इन्टरनेट का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रभावी सॉफ्टवेयर का उपयोग

-परिसर में डिजिटल सर्विलांस (निगाह) सिस्टम लगाना

-विद्यार्थियों को स्कूल में पारदर्शी और शिक्षकों की उपस्थिति में इन्टरनेट उपयोग की इजाजत

-विद्यार्थियों को उनकी आयु अनुसार ही चिन्हित वेबसाइट खोलने की इजाजत

-अभिभावकों को भी इन्टरनेट के उपयोगिता और विद्यार्थियों से संवाद रखने का परामर्श

-स्कूल वेबसाइट अथवा मोबाइल पर अकादमिक विषयों के अलावा अन्य वीडियो

-फोटो लगाने पर पाबंदी-लाइसेंसधारक सॉफ्टवेयर काम में लेना