
Jain statues found near ajmer
कस्बे के सोमानी मोहल्ले में नींव की खुदाई में काले पत्थर और सफेद संगमरमर की 14 जैन मूर्तियां निकली है। यह मूर्तियां करीब 1600 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मूर्तियों को कब्जे में लेकर जैन समाज के लोगों के सुपुर्द की।
कस्बे के सोमानी मोहल्ले में एक मकान की नींव की खुदाई के दौरान भगवान महावीर स्वामी की लगभग 1660 साल पुरानी 14 मुर्तियां निकली है।
करीब 8फीट खुदाई में निकली यह मूर्ति काले एवं सफेद पत्थर की है और भगवान इसमें पद्मासन लगाए हैं। मूर्ति पर संवत खुदा है। इसी के आधार पर इसके प्राचीनतम होने का दावा किया जा रहा है।
उधर मूर्ति निकलने की खबर लगते ही दर्शन के लिए आसपास से जैन समाज के लोग पहुंचे। प्रतिमा में एक सिंह द्वार एवं बाकी 13 मुर्तियां हैं। सर्भी मुर्तियां का नाप अलग-अलग है।
मूर्ति नाक के पास बाएं हाथ के अंगूठे और बाएं पैर की एक अंगुली में हल्की सी खंडित है। मूर्ति पर नीचे की तरफ कुछ लिखा भी है लेकिन वो किस लिपि में है, फिलहाल स्पष्ट नहीं। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुर्ति जैन समाज के लोगों को सुपुर्द कर दी गई।
Published on:
30 Apr 2017 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
