2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन से निकली हजारों साल पुरानी जैन मूर्तियां, पूजा करने उमड़े लोग

काले पत्थर और संगमरमर की मूर्तियां। भगवान महावीर स्वामी की 14 मूर्तियां निकलते ही आसपास के क्षेत्र में फैल गई खबर।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Apr 30, 2017

Jain statues found near ajmer

Jain statues found near ajmer

कस्बे के सोमानी मोहल्ले में नींव की खुदाई में काले पत्थर और सफेद संगमरमर की 14 जैन मूर्तियां निकली है। यह मूर्तियां करीब 1600 वर्ष पुरानी बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मूर्तियों को कब्जे में लेकर जैन समाज के लोगों के सुपुर्द की।

कस्बे के सोमानी मोहल्‍ले में एक मकान की नींव की खुदाई के दौरान भगवान महावीर स्वामी की लगभग 1660 साल पुरानी 14 मुर्तियां निकली है।

करीब 8फीट खुदाई में निकली यह मूर्ति काले एवं सफेद पत्थर की है और भगवान इसमें पद्मासन लगाए हैं। मूर्ति पर संवत खुदा है। इसी के आधार पर इसके प्राचीनतम होने का दावा किया जा रहा है।

उधर मूर्ति निकलने की खबर लगते ही दर्शन के लिए आसपास से जैन समाज के लोग पहुंचे। प्रतिमा में एक सिंह द्वार एवं बाकी 13 मुर्तियां हैं। सर्भी मुर्तियां का नाप अलग-अलग है।

मूर्ति नाक के पास बाएं हाथ के अंगूठे और बाएं पैर की एक अंगुली में हल्की सी खंडित है। मूर्ति पर नीचे की तरफ कुछ लिखा भी है लेकिन वो किस लिपि में है, फिलहाल स्पष्ट नहीं। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुर्ति जैन समाज के लोगों को सुपुर्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें

image