
अजमेर। रेल प्रशासन की ओर से बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड में ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिगनलिंग कार्य व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नवम्बर माह में अजमेर रेल मंडल की कई रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कुछ आंशिक रद्द रहेंगी वहीं कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
गाड़ी 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा 8 नवम्बर को हैदराबाद से अजमेर तक ही चलेगी।
गाड़ी 07116, जयपुर- हैदराबाद 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी।
गाड़ी 12015, नई दिल्ली-अजमेर 10 नवम्बर को नई दिल्ली से रवाना होकर खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
गाड़ी 12016, अजमेर-नई दिल्ली गाड़ी 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
गाड़ी 12181, जबलपुर-अजमेर 9 नवम्बर को जबलपुर से रवाना होकर सांगानेर तक ही संचालित होगी।
गाड़ी 12182, अजमेर-जबलपुर 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी।
गाड़ी 12195, आगराफोर्ट-अजमेर 9 व 10 नवम्बर को आगराफोर्ट से रवाना होकर खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
गाड़ी 12196, अजमेर-आगराफोर्ट 9 व 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
गाड़ी 12414, जम्मूतवी-अजमेर 9 नवम्बर को जम्मूतवी से रवाना होकर खातीपुरा तक संचालित होगी।
गाड़ी 12413, अजमेर-जम्मूतवी 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
गाड़ी 12991, उदयपुर-जयपुर 10 नवम्बर को उदयपुर से अजमेर तक ही चलेगी। 10 नवम्बर को अजमेर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी।
गाड़ी 12992, जयपुर-उदयपुर 10 नवम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से चलेगी।
Updated on:
07 Nov 2024 03:08 pm
Published on:
07 Nov 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
