
UPSC Success Story: परीक्षा से एक सप्ताह पहले मां का साथ छूट जाने के वज्रपात से मोहित गुप्ता लगभग टूट गए थे, लेकिन उनकी प्रेरणादायी सीख और निरंतर मेहनत ने उन्हें मुकाम तक पहुंचाया। अजमेर के मोहित को यूपीएससी की आइएएस मेंस में 192वीं रैंक मिली है। वह बेहतर रैंक के लिए फिर से आइएएस परीक्षा तैयारी में जुटे हैं।
28 को परीक्षा 21 को मां की मौत
मोहित ने बताया कि 2022 में आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद वह दिल्ली में आइएएस प्री और मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए। पिछले साल 28 मई को आइएएस-प्रीलिम्स थी, लेकिन 21 को मां उषा गुप्ता की मृत्यु हो गई, लेकिन मां का दिया सफलता का एकमात्र मंत्र कड़ी मेहनत आगे बढ़ने का हौसला दिया। जिसके चलते पहले ही प्रयास में मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली।
Updated on:
18 Apr 2024 03:04 pm
Published on:
18 Apr 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
