
ajmer
भूपेन्द्र सिंह
अजमेर. शहर की ट्रैफिक Traffic व्यवस्था स्मार्ट smart बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट 'intelligent monitorin सिस्टम itms (आइटीएमएस) लागू किया जाएगा। स्मार्ट सिटी smart city के निर्देश पर एक निजी कम्पनी करीब एक माह से इसके लिए प्रयोगिक परीक्षण कर रही है। कम्पनी की रिपोर्ट के अध्ययन के बाद इसे शहर में व्यापक रूप से लागू किया जाएगा। आइटीएमएस दिल्ली, जयपुर सहित अन्य बड़े शहरों में लागू है। पिछले दिनों स्मार्ट सिटी अजमेर की एक टीम जयपुर में आइटीएमएस का अध्ययन करने गई थी। जयपुर में इस सिस्टम में खामी सामने आई वहां वाहनों की नम्बर प्लेट कैमरे में कैद नहीं हो पा रही हैं। अजमेर शहर में आइटीएमएस का कंट्रोल अभय कमांड सेंटर तथा डिप्टी एसपी ट्रैफिक को दिया जाएगा।
मोबाइल पर आएगा चालान का मैसेज
अजमेर शहर में आइटीएमएस के लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन पर कैमरे के जरिए ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। वाहन चालकों को यातायात का उल्लंघन भारी पड़ेगा। लाल बत्ती क्रॉस करने, हेलमेट नहीं पहनने, जेब्रा लाइन का उल्लंघन, नो-पार्किग में वाहन खड़ा करने,ओवर स्पीड सहित अन्य उल्लंघन पर ऑन लाइन चालान काटा जाएगा। इसका मैसेज वाहन चालक के मोबाइल पर आएगा। शहर में विभिन्न सड़कों पर १३ हाइडेफिनेशन पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे।
होगी त्वरित कार्रवाई
आइटीएमएस लागू होने से सड़क पर सरेराह हुए अपराध के मामलों में अपराधी तथा वाहन को ट्रेस करने में आसानी होगी। कैमरों के जरिए यह पता चलेगा कि वाहन में कितने लोग बैठे हैं तथा वाहन का नम्बर क्या है। वतर्मान में अभय कमांड पर आइटीएमआर कैमरे स्वीकृत नही हैं। इसकी वजह से वाहनों के नम्बर स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते। इससे दुर्घटना आदि की स्थिति में वाहन नजर आने के बावजूद उसका नम्बर तुरंत नहीं मिल पाता है। पुलिस अधीक्षक ने स्मार्ट सिटी सीईओ को पत्र लिख कर आरटीएमआर कैमरे स्वीकृत किए जाने की मांग भी पिछले दिनों की है।
600 कैमरे लगाने थे, लगाए 234
शहर में 600 कैमरे अभय कमांड सेंटर से जोडऩे हैं लेकिन 234 कैमरे लगाए गए हैं इनमें भी 34 कैमरे खराब हैं। अभय कमांड सेंटर में तैनात पुलिसकर्मी एलइडी स्क्रीन पर कैमरे से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हैं।
इनका कहना है
आइटीएमएस लागू किया जाएगा। इसके लिए एक कम्पनी से स्टडी करवा रहे हैं। हाइडेफिनेशन पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे।
-विश्व मोहन शर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी अजमेर
read more:विकास की रफ्तार पर सरकार की रोक
Published on:
19 Feb 2020 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
