
Person change womens ATM card
अलवर गेट थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ पर महिला को झांसा देकर उसका एटीम कार्ड बदलकर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को अब सीसीटीवी कैमरों से आरोपित का पता चलने की उम्मीद है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार बिहारी गंज निवासी कुंती देवी (37) पत्नी अनिल ने बताया कि वह शुक्रवार को सात पीपली के पास एसबीआई के एटीएम बूथ से पैसे निकालने गई। बूथ पर पैसे निकालने में परेशानी आने पर वहां पहले से खड़े युवक ने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए।
पीडि़ता को इसकी जानकारी मिलते ही वह थाने पहुंची और घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सोमवार को बैंक में जाकर एटीएम में लगे कैमरे की रिकार्डिंग देखकर आरोपित की पहचान का प्रयास करेगी।
Published on:
19 Jun 2017 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
