8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली से रफ्तार पकड़ेगी ट्रेन, रेलवे ट्रेक हुआ विद्युतीकृत

अजमेर-उदयपुर के बीच बिजली से ट्रेन जल्द, दिल्ली-अहमदाबाद के बीच भी अधिकांश कार्य पूरा

2 min read
Google source verification
बिजली से रफ्तार पकड़ेगी ट्रेन, रेलवे ट्रेक हुआ विद्युतीकृत

demo pic

अजमेर. दिल्ली-अहमदाबाद और अजमेर-उदयपुर के बीच बिजली से ट्रेन चलाने की परियोजना अब साकार होने वाली है। अजमेर-उदयपुर के बीच बिजली से ट्रेन चलाने का कार्य अब अंतिम चरण में है। इस मार्ग पर रेल प्रशासन द्वारा जल्द ही बिजली से ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली-अहमदाबाद के बीच भी अधिकांश रेल मार्ग विद्युतीकृत कर दिया गया है। निकट भविष्य में इस मार्ग पर भी डीजल इंजन की जगह बिजली से गाडिय़ां चलना प्रारंभ हो जाएंगी।
अजमेर से उदयपुर के बीच 294 किलोमीटर लंबे रेलवे मार्ग को विद्युतीकृत कर दिया गया है। इस योजना पर लगभग 320 करोड़ खर्च किए गए हैं। मुख्य संरक्षा आयुक्त ने इस मार्ग पर बिजली से ट्रेन चलाने की स्वीकृति भी जारी कर दी है।

दिल्ली-अहमदाबाद रेल मार्ग भी विद्युतीकृत
दिल्ली से अहमदाबाद वाया रेवाड़ी-जयपुर होते हुए रेलवे ट्रेक पर बिजली से गाड़ी चलाने की योजना 2013 में बनी थी। इस परियोजना की लागत लगभग 1700 करोड़ रुपए है। विभिन्न चरणों में चल रहे कार्य के तहत अब दिल्ली से अहमदाबाद के बीच अधिकांश रेलवे ट्रेक को विद्युतीकृत कर दिया गया है। अजमेर रेल मंडल पर मदार से पालनपुर के बीच 396 किलोमीटर लंबे मार्ग को विद्युतीकृत करने के लिए 388 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अजमेर-रानी के बीच 200 किलोमीटर रेलवे टे्रक और रानी-पालनपुर के बीच 166 किलोमीटर रेलवे ट्रेक पर बिजली से ट्रेन चलाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दो साल देरी से चल रही योजना

बिजली से ट्रेन चलाने की दोनों परियोजनाएं निर्धारित समय से लगभग दो साल देरी से चल रही है। दिल्ली-अहमदाबाद के बीच विद्युतीकृत कार्य 2018 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इसी प्रकार अजमेर से उदयपुर के बीच भी बिजली से ट्रेन चलाने की योजना मार्च 2019 में पूरी होनी थी, लेकिन अन्य सरकारी योजनाओं की तरह रेलवे की यह परियोजनाएं भी अपने निर्धारित समय पर पूरी नहीं हो पाईं।
इनका कहना है...

अजमेर-उदयपुर के बीच ट्रेक को विद्युतीकृत करने का कार्य पूरा हो चुका है। इस मार्ग पर बहुत जल्दी बिजली से ट्रेन चलना प्रारंभ हो जाएगी।
राजेश कुमार कश्यप, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर