script

ट्रक चालकों को यूं  पड़ रहा है खाना

locationअजमेरPublished: Apr 30, 2020 05:30:34 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

ढाबे नहीं खुलने से ट्रक चालक परेशान
– हाइवे पर दौडऩे लगे ट्रक-ट्रेलर : चालकों को खुद ही बनाना पड़ रहा है खाना

ट्रक चालकों को यूं  पड़ रहा है खाना

ट्रक चालकों को यूं  पड़ रहा है खाना


अजमेर. हाइवे पर ट्रक-ट्रेलर चलने तो लगे हैं लेकिन राजमार्गों पर ढाबे और होटल आदि नहीं खुलने के कारण उन्हें अपने वाहनों में खुद ही खाना बनाना पड़ रहा है।

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से हाइवे पर सन्नाटा पसरा हुआ था। मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत ट्रक, ट्रेलर सहित डम्पर आदि भारी वाहनों का संचालन शुरू होने से राजमार्गों का सन्नाटा तो टूट गया लेकिन अनुमति के बावजूद रोडसाइड की होटल व ढाबे फिलहाल नहीं खुल रहे हैं। हालांकि इसका कारण ढाबों पर काम करने वाली लेबर के लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। ट्रक चालकों ने बताया कि ढाबे और होटल नहीं खुलने से उन्हें रास्ते में खुद ही खाना बनाना पड़ता है। हाइवे पर चलने वाले एक-दो ट्रक-ट्रेलर का स्टाफ रास्ते में कहीं रुककर एकसाथ मिलकर खाना बनाता है।
200 किलोमीटर पर हो जांच
अजयमेरु थोक ट्रांसपोर्ट विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर भारवाहक वाहनों के चालक-परिचालकों की 200 किलोमीटर पर जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि चालक-परिचालक अपने वाहनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में लेकर जाते है। इसके कारण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो