7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर चालक व खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूटा

दो लुटेरों दबोचे, माल सहित ट्रक भी बरामद

2 min read
Google source verification
,

श्रीनगर की पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।,श्रीनगर की पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

श्रीनगर (अजमेर). श्रीनगर थाना क्षेत्र में हाइवे संख्या ७९ ए पर शुक्रवार तडक़े हथियारों से लैस लुटरों ने चालक व खलासी को बंधक बनाकर परचूनी के सामान से भरा ट्रक तथा २५ हजार रुपए की नकदी लूट ली। इधर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र तीन घंटे में चालक व खलासी को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया और दो लुटेरों को धर दबोचा। लुटा गया ट्रक भी माल सहित बरामद कर लिया। श्रीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि

लूट की वारदात ग्राम तली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी ट्रक मालिक व चालक प्यारेलाल पुत्र दुनीचंद राजपूत तथा खलासी देवडूंगरी मदनगंज किशनगढ़ निवासी नवलकिशोर पुत्र नंदकिशोर दर्जी के साथ हुई। दोनों ट्रक में मुम्बई से परचूनी सामान भरकर फरूखनगर गुडग़ांव जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब ४ बजे हाइवे ७९ ए पर टाटा टेल्को के निकट पहुंचे थे कि एक हरियाणा पासिंग कार ने ओवरटेक कर ट्रक रोक लिया। कार से हथियारों से लैस ५-६ लुटेरे नीचे उतरे और ट्रक की केबिन में चढक़र चालक प्यारेलाल व खलासी नवलकिशोर पर चाकू से हमला बोल दिया। मारपीट कर चालक की जेब में रखे २५ हजार रुपए की नकदी व मोबाइल लूट लिया। दोनों के हाथ रस्सी से बांध दिए और कार में पटक कर नसीराबाद की ओर रवाना हो गए। वहीं दो लुटरे ट्रक को लेकर किशनगढ़ की ओर निकल गए। इस दौरान गश्ती पर निकली श्रीनगर थाने की जीप के चालक सतपाल सिंह व पुलिसकर्मी रामेश्वर लाल को संदिग्ध लगने पर कार का पीछा किया और सूचना देकर नाकाबंदी कराई।

कच्चे रास्ते पर दौड़ाई कार

इधर नाकाबंदी देख लुटेरों ने कार को कच्चे रास्ते पर दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर दो लुटेरों को दबोच लिया। जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने आरोपी साहिद पुत्र इस्माईल मेव निवासी ग्राम हेवतका पोस्ट गोपालगढ़ तहसील पहाड़ी जिला भरतपुर व अरसद पुत्र जहाजखां मेव निवासी ग्राम नगला थाना कुलवाना तहसील कांमा जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। कार भी जब्त कर ली। लूट गया हाइवे के निकट लावारिस हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने जख्मी चालक व खलासी का मेडिकल कराया।