31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

video : ” जंमाई राजा ” की प्रतिमा ने दरगाह में की जियारत

मुंबई निवासी टीवी एक्ट्रेस अमरीन चक्कीवाला ने आज ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की । इस मौके पर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए । उनके साथ अजमेर के युवा निदेशक प्रकर्ष गुंजल भी थे ।

Google source verification

मुंबई निवासी टीवी एक्ट्रेस अमरीन चक्कीवाला ने आज ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत की । इस मौके पर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए । उनके साथ अजमेर के युवा निदेशक प्रकर्ष गुंजल भी थे ।


अमरीन ने बालाजी फिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर के सीरियल ” बड़े अच्छे लगते हैं ” में मुख्य अदाकारा साक्षी तंवर की देवरानी की भूमिका सौम्या के रूप में निभाई थी । साथ ही शशि सुमित प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित सीरियल ” मिटेगी लक्ष्मण रेखा ” में राजकुमारी अनन्या का रोल किया था । एक अन्य सीरियल ” जंमाई राजा ” में प्रतिमा की भूमिका निभाई थी । मशहूर सीरियल ” उतरन ” में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । वह आज सुबह ही मुंबई से जयपुर होते हुए अजमेर पहुंची । दरगाह में खादिम एस. एफ. हसन चिश्ती ने जियारत करवाई । दस्तारबंदी करके चुनरी ओढाई ।