20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सौ स्कूलों को खेल मैदान के लिए आवंटित हुई भूमि

114 स्कूलों में बनाए गए खेल मैदान,29.59 करोड़ रूपए हुए खर्चस्कूली बच्चों को खेलने के लिए मिलेगा बेहतर माहौल व संसाधन

less than 1 minute read
Google source verification
school

school

अजमेर. जिलो के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में बेहतर खेल सुविधा तथा वातावरण का माहौल तैयार किया जा हा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने मिशनमोड में काम करते हुए जिले में 200 स्कूलों को खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित कर दी है। महात्मा गाधी नरेगा योजना के तहत 114 स्कूलों में खेल मैदान को निर्माण किया जा चुका है इस पर 29.59 करोड़ रूपए हुए खर्च हुए हैं। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट मोड के तहत खेल मैदान के विकास निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में खेल मैदान के विकास निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। जिले की पचंायत समितियों में 114 खेल मैदान के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 2208.22 लाख रूपए, ग्राम पंचायत राज्य वित्त आयोग मद पंचम योजना से कन्वर्जेन्स राशि 251.72 लाख रूपए कुल 2459.94 लाख रूपए का कार्य स्वीकृत कर विकास करवाया जा रहा है।

इन खेलों की मिली सुविधा

खेल मैदान विहीन स्कूलों में अब वह पढऩे वाले विद्यार्थियों को खेलने के लिए खेल मैदान तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे। खेल मैदानों मं बॉलीवाल, कबड्डी, रेसिंग ट्रैक, खो-खो खेल की सुविधा मिलेगी। खेल स्टेडियम एवं चारदीवारी निर्माण के कार्य नरेगा के तहत कन्वर्जेन्स कर स्वीकृत किए गए। खेल मैदानों का समतलीकरण भी किया गया है।

कहां कितने खेल मैदानों का आवंटन
जिला कलक्टर प्रकाश रापुरोति ने 132 स्कूलों को खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित की। उपखंड अधिकारी मसूदा ने 19, पीसांगन ने 9, किशगढ़ ने 2, भिनाय ने 8, अराई में 7, सरवाड़ ने 6, नसीराबाद ने 6 तथा उपखंड अधिकारी केकड़ी ने 11 स्कूलों के खेल मैदान के लिए भूमि का आवंटन किया।

read more: सड़क दुर्घटनाओं में 40 फीसदी कमी लाने के तैयार हो रहा है डाटाबेस