
अजमेर. UGC: कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी की ओर से निर्धारित सूचनाएं अपलोड करनी होंगी। इनमें पाठ्यक्रम, फीस, कैलेंडर, हॉस्टल, फेलोशिप, स्कॉलरशिप व अन्य जानकारी उपलब्ध करानी होगी। शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी की वेबसाइट्स के लिंक भी देने होंगे। यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार की ओर से जारी निर्देशानुसार विद्यार्थियों- अभिभावकों को कई बार कॉलेज-विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। अक्सर कॉलेज और विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपडेट भी नहीं की जाती।
अब देनी होंगी यह जानकारियां
संस्थान के नियम-अधिनियम
विकास योजनाएं और वार्षिक रिपोर्ट
देश और विदेशों में कैंपस की जानकारी
संस्थान प्रमुखों, अधिकारियों की जानकारी
शैक्षिक प्रोग्राम और अकादमिक कैलेंडर
यह भी पढ़ें : आचार संहिता के कारण 17 परीक्षाओं की बढ़ाई तिथि, 25 लाख बेरोजगार कर रहे है इंतजार
संकायवार विभाग, स्कूल, सेंटर, लाइब्रेरी
प्रवेश, शुल्क व फीस रिफंड के नियम
शोध विभाग और उसके नियम-उप नियम
किसी संस्थान से एमओयू, यूजीसी की सम्बद्धता
हॉस्टल, फेलोशिप, स्कॉलरशिप, एकेडेमिक क्रेडिट बैंक
यह भी पढ़ें : अब 8 लाख से कम वार्षिक आय वालों को मिलेगी ये सुविधा, SSO ID या E-Mitra से कर सकेंगे Update
करने होंगे कार्य
संस्थानों को ई-समाधान, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, आंतरिक गुणवत्ता सैल, एंटी-रैगिंग सैल, एलुमिनाई एसोसिएशन, एलुमिनाई कोआर्डिनेशन सैल, आरटीआई, नोटिस, अनाउंसमेंट, न्यूजलैटर, उपलब्धियां, रोजगार, आरक्षण-रोस्टर, पिक्चर गैलरी के साथ फोन नंबर, ईमेल और एड्रेस आदि वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
Published on:
12 Oct 2023 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
