
18 जून को होगी यूजीसी नेट 2024 परीक्षा
UGC NET 2024 : NET की तरफ से आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। UGC NET 2024 परीक्षा में इस बार बड़े बदलाव हुए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में पहले बदलाव के तहत चार साल के ग्रेजुएशन अथवा आठ सेमेस्टर के यूजी कोर्स में पढ़ रहे अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी जून में होने वाली परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। दूसरे बदलाव के तहत चार साल का यूजी कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में नेट की परीक्षा देने की सुविधा होगी।
UGC NET 2024 परीक्षा 18 जून को OMR (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों के लिए आयोजित होगी। इससे पूर्व ओएमआर बेस्ड परीक्षा 2018 में बंद कर दिया गया था और सीबीटी बेस्ड (CBT) मोड में परीक्षा आयोजित किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें -
UGC NET 2024 परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
1- जेआरएफ संग पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार।
2- जेआरएफ के बिना पीएचडी एडमिशन के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार।
3- केवल पीएचडी एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवार। इसमें जेआरएफ या असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की योग्यता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
02 Jun 2024 12:14 pm
Published on:
02 Jun 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
