25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस के 156 के दावे पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल

केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से जहां रोजगार के अवसर खुल रहे हैं, वहीं विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
arjun_ram_meghwal.jpg

अजमेर। केन्द्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से जहां रोजगार के अवसर खुल रहे हैं, वहीं विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है।

राजस्थान में अजमेर के फायसागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप-2 के सभागार में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में सुरक्षा, अर्द्धसैनिक बलों एवं अन्य विभागों के लिए 250 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने के बाद मीडिया से बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत रोजगार दिए जाने का अभिनव कर्म किया जा रहा है।

इसके जरिए सिस्टम को पारदर्शी बनाया गया है और परीक्षा से लेकर सभी काम आनलाइन किये जा रहे है जिसमें घर बैठे नौकरी दी जा रही है। मेघवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को बिगड़ी हुई बताते हुए कहा कि यहां सरकार दो खेमों में बंटी हुई है। पहले दिन से ही 'असुरक्षित भाव' से सत्ता में काबिज है और पूरे साढ़े चार साल कुर्सी बचाने में लगे रहे और आज भी इसके लिए संघर्ष कर रहे है। गुड गवर्नेंस के नाम पर सत्ता में आई सरकार से गवर्नेंस गायब है।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक अन्य सीटों पर भी तलाश रहे जीत की संभावनाएं, इन 8 नेताओं के सीट बदलने की चर्चा

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 156 के दावे को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें सर्वे को उजागर करना चाहिए । सच्चाई ये है कि इस बार बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आने जा रही है। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी व अनीता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन एवं शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।