
Railway- कैरिज क्लब में यूपीआरएमएस का दबदबा, दो सीटों पर सिमटी एनडब्लूआरईयू
अजमेर. रेलवे के कैरिज खेलकूद व मनोरंजन क्लब के शनिवार को कैरिज कारखाने में हुए चुनाव में यूपीआरएमएस का दबदबा रहा। सचिव व संयुक्त सचिव पद पर यूपीआरएमएस से प्रत्याशी जीते। चुनाव अधिकारी दीपक विजय ने बताया कि चुनाव में चार पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे। इनमें से जवान सिंह रावत को सचिव, पंकज राजावत को अतिरिक्त संयुक्त सचिव खेलकूद, विरेन्द्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त संयुक्त सचिव मनोरंजन और पवन ठोलिया को कोषाध्यक्ष चुना गया। एसटीएससी यूनियन का कोई प्रत्याशी नहीं जीता। वहीं कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव मनोरंजन के पद पर एनडब्लूआरईयू के प्रत्याशी विजयी रहे। यूपीआरएमएस के अध्यक्ष जुबेर खान, अनीष वाजपेयी, दीपक उपाध्याय, प्रहलाद धाकड़, प्रदीप सिंह, मुकेश यादव, प्रभु सिंह रावत, विनय कुमार, इफ्तिहार शेख, सुमित, अशरफ, विनोद कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया।
Published on:
20 May 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
