शहर में शुक्रवार को पारंपरिक ईसर-गणगौर का पूजन का दौर शुरू हो गया। बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के बीच महिलाएं और युवतियां कुओं, हैंडपम्प और जलाशयों से जैले लेने पहुंच रही हैं। फायसागर रोड नया बाजार, पुरानी मंडी, शास्त्री नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, पंचशील, मदार गेट,धौलाभाटा, रागमंज, बिहारी गंज, हरिभाऊ उपाध्याय नगर सहित अन्य इलाकों में महिलाएं और युवतियां सज-धज कर गणगौर पूजन में जुट गई हैं।