1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अंदर चल रही थी भागवत कथा, बाहर धधक उठी तीन कार

आग ने तीनों कारों को चपेट में ले लिया। इससे कारों के टायर, सीट और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

2 min read
Google source verification
car burn case in ajmer

car burn case in ajmer

अजमेर. जयपुर रोड स्थित पेराडिजो समारोह स्थल पर शनिवार को भागवत कथा के दौरान पार्किंग में तीन कारें धधक उठीं। तीनों कार जलकर खाक हो गई। अजमेर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इससे बड़ा हादसा टल गया।

पेराडिजो समारोह स्थल पर पिछले तीन-चार दिन से भागवत कथा महोत्सव जारी है। यहां समारोह स्थल के बाहर वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया गया है। शनिवार दोपहर पार्किंग में पास-पास खड़ी तीन कारों में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने तीनों कारों को चपेट में ले लिया। इससे कारों के टायर, सीट और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलने पर आजाद पार्क से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने करीब आधा घंटे तक पानी की बौछारें फेंककर आग पर काबू पाया। इसके अलावा आसपास खड़ी कारों-वाहनों को भी हटाया गया।

Read More: केंद्र सरकार ने लादा देश की जनता पर महंगाई का बोझ- पायलट
अजमेर. टोंक विधायक और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार व्यवस्थाओं को चौपट करने पर तुली है। सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ लाद दिया है। नौजवान, किसान और आमजन इस सरकार से त्रस्त हो चुका है। देश में लोग बदलाव चाहते हैं। पायलट ने यह बात अजमेर में पत्रकारों से कही।

पायलट ने कहा कि भाजपानीत एनडीए सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस, खाद्य तेल और आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। किसानों को खाद-पानी, बिजली नहीं मिल रही। लोग केंद्र सरकार की नीतियों से थक चुके हैं। महंगाई के खिलाफ धीरे-धीरे जनता मुखर हो रही है।

राजनैतिक नियुक्तियों के सवाल पर पायलट ने सीएम गहलोत का नाम लिए बगैर कहा कि संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी होगी। डिजिटल सदस्यता का अभियान जारी है। पहले अफसरों के भरोसे कई निकाय-बोर्ड संचालित थे। अब राजनैतिक नियुक्तियां हुई हैं। इससे आमजन को सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा। विधानसभा में 18 महीने रह गए हैं। राजस्थान में पांच साल कांग्रेस और भाजपा के सत्तारूढ़ होने का ट्रेंड इस बार बदलेंगे।