scriptVillage visit: ऑटो आएगा कचरा लेने, आप रखें गांव को साफ | Village visit: Vice chancellor urge peoples for cleaning | Patrika News
अजमेर

Village visit: ऑटो आएगा कचरा लेने, आप रखें गांव को साफ

कुलपति ने किया नरवर गांव का निरीक्षण। जल्द राज्यपाल करेंगे गांव का दौरा।

अजमेरFeb 20, 2020 / 08:42 am

raktim tiwari

clean village

clean village

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति ढोला-मारू के नरवर गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर ही पॉलिथीन की थैलियां कचरा देखकर चिंता जताई। कुलपति ने कहा हम कचरा संग्रहण के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से ऑटो देंगे। आपकों गांव को साफ-सुथरा बनाने में हमारा सहयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें

पहले दोस्त को खूब पिलाई शराब,फिर बोतल से मौत के घाट उतारा

यह भी पढ़ें

Crime News: कवरेज करने गए मीडियाकर्मी पर बजरी माफिया ने बोला हमला

विश्वविद्यालय ने साल 2017 में नरवर गांव को गोद लिया था। कुलपति प्रो. सिंह इश गांव का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने प्रवेश द्वार पर गंदगी देखकर कहा कि स्वच्छता हमारे लिए जरूरी है। विश्वविद्यालय आपकी ग्राम पंचायत को ऑटो मुहैया कराएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget: बने नया कोर्ट रूम, एलिवेटेड रोड का काम हो जल्द


ऑटो में डालें कचरा
आप घरों में गीला और सूखा कचरा संग्रहण करें और ऑटो में डालें। इससे नरवर पॉलिथीन मुक्त और आदर्श गांव बन सकेगा। मालूम हो कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने नरवर गांव के दौरे का फैसला किया है। उप सरपंच ताराचंद वैष्णव, डीन छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर, एनएसएस प्रभारी प्रो. सुभाषचंद्र और अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

बोले मुख्य सचिव…भर्तियां सरकार की प्राथमिकता, आप तेज करें प्रोसेस

यह भी पढ़ें

डायन कहकर प्रताड़ित करने से परेशान महिला ने उठाया ऐसा कदम.

गांव में विवि चलाएगा ये कार्यक्रम
-महिला सशक्तिकरण के तहत सिलाई मशीन वितरण
-गांव में शराब उन्मूलनन कार्यक्रम
-पानी की आवक के लिए बूल्या तालाब की खुदाई
-कुम्हारों को आय बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम
-पौधरोपण और इनका संरक्षण करने वालों को वृक्ष मित्र सर्टिफिकेट
-प्रोत्साहन राशि-दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल वितरण
-बुजुर्गोंे और प्रौढ़ लोगों के लिए साक्षरता कार्यक्रम
-गांव में नेत्र, दंत, रक्त चिकित्सा परीक्षण शिविर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो