
pr. r.p.singh
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के पेपर को कॉलेज कैसे रखते हैं इसकी पोल खुल गई। कुलपति प्रो. आर. पी.सिंह नेआकस्मिक निरीक्षण में कई कॉलेज में लापरवाही पकड़ी। प्रश्न पत्र के लिफाफों पर सील ना कोई तिथि मिली। कुलपति ने कॉलेज संचालकों और स्टाफ को रवैया नहीं सुधारने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कुलपति प्रो. सिंह नागौर जिले के कुचामन, नारायणपुरा, मौलासर, डीडवाना, शेखवासनी कॉलेज की जांच करने पहुंचे। यहां पेपर सुरक्षा की लचर व्यवस्थाओं को देखकर कुलपति हैरान रह गए।
कहां है लिफाफों पर सील?
डीडवाना के कॉलेज में कुलपति ने प्रश्न पत्र रखने के लिफाफे जांचे। लिफाफों पर सील-तिथि नहीं मिलने पर उन्होंने कॉलेज स्टाफ से जवाब मांगा। स्टाफ ने कहा कि रोजाना लिफाफे खोलने की वीडियोग्राफी कराते हैं। कुलपति ने कहा कि ना इस पर सील ना चपड़ी दिख रही है। वीडियोग्राफी किसकी करा रहे हो? इस पर कॉलेज स्टाफ कोई जवाब नहीं दे पाए।
लिफाफों से छेड़ाछड़
एक कॉलेज में कुलपति ने प्रश्न पत्रों के लिफाफे गिने। उन्होंने छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कहा कि इनमें से कोई सीलप्रूफ नहीं दिखा। क्या ऐसे काम करते हो परीक्षाओं का? इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय की कॉपियों को भी जांचा। कॉपियों की सील, धागे की सिलाई भी जांची।
ख्वाजा साहब की बेटी का उर्स शुरू जुलूस के साथ मजार पर चादर पेश
अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बेटी बीबी हाफिजा जमाल का दो दिवसीय उर्स शनिवार से शुरू हुआ। असर की नढोल-ढमाकों के साथ चादर का जुलूस निकालाय गया। इससैयद अब्दुल गनी चिश्ती की सरपस्ती में निजाम गेट से शुरू हुआ और पांयती दरवाजे से होता हुआ आस्ताना पहुंचा। जहां साहिबजादी के मजार पर चादर पेश की गयी।
Published on:
15 Mar 2020 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
