
water problem
- महावीर कॉलोनी, मोती विहार में गंदगी साफ करना चुनौती
- गंदा पानी भरने से घरों के टैंक दूषित, पानी के टैंकर मंगवाने पड़े
अजमेर. शहर में पिछले करीब एक माह से हो रही मूसलाधार बारिश के साइड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं। आनासागर से सटी महावीर कॉलोनी में अब भी जलभराव है। इससे मकानों की दीवारें पोली हो रही हैं वहीं सीलन व बदबू के हालात हैं। बीके कौल नगर व बांडी नदी के मध्य मोतीविहार कॉलोनी में लोगों के घरों के वाटर स्टाेरेज टैंक गंदे पानी से दूषित होने के कारण खाली कराने पड़े। ऐसे में पेयजल आपूर्ति होने के बावजूद नहाने धोने व रसोई के लिए जलदाय विभाग व निजी स्तर पर वाटर टैंक मंगवाने पड़े।
केस संख्या एक : मोती विहार कॉलोनी
बीके कौल नगर व बांडी नदी के आसपास मोती विहार सहित कई कॉलोनियों में गत दिनों हुई बारिश से पिछले दस दिनों से यहां निरंतर जल भराव रहने के कारण घरों के वाटर टैंक में गंदा पानी भर गया जिससे उन्हें खाली कराना पड़ा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां नालियां जाम होने से गंदगी फैल गई है। घरों में सफाई धुलाई के लिए पानी की जरुरत पड़ रही है। रविवार को यहां जलदाय विभाग से कुछ टैंकर उपलब्ध कराए। इससे यहां लोगों ने वाटर स्टोरेज कर नहाने धोने व साफ सफाई आदि रोजमर्रा के कार्य किए।
लोगों की जुबानीयहां पेयजल आपूर्ति तो दो दिन के अंतराल से हो रही है लेकिन गत दिनों हुए जलभराव से वाटर स्टोरेज टैंक दूषित हो गए। इन्हें खाली कराया गया। अब नियमित जलापूर्ति से इन्हें नहीं भरा जा सकता इसलिए यहां वाटर टैंक की जरुरत पड़ी।नरेन्द्र कुमार सोनीमकान में 6 फीट तक पानी भर गया था। पानी के टैंक सब गंदे पानी से भर गए ।इ लेक्ट्रॉनिक उत्पाद फ्रिज टीवी वाशिंग मशीन तक खराब हो चुके हैं। नहाने धोने की समस्या हो गई है।
चंद्रकांता देवी
--------------------------------------------------
केस संख्या दो : महावीर कॉलोनी
अजमेर की पॉश कॉलोनी में शुमार‘महावीर कॉलोनी’ पानी की मार से खोखली हो रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पूर्व पार्षद मंजु सुराना ने बाढ व आपदा प्रबन्धक प्रभारी सचिव नवीन जैन को पत्र भेजकर बताया कि गत छह सितम्बर को महावीर कॉलोनी में 3 से 4 फीट पानी भर गया। पुष्कर रोड़ स्थित नाले पर अतिक्रमण के कारण महावीर कॉलोनी के पीछे के नाले से घरों में पानी घुस गया। संभागीय आयुक्त के निर्देश के बावजूद नगर निगम प्रशासन नाले के अतिक्रमण नहीं तोड़ रहा। 10 वर्षो से सफाई नहीं हुई है और नाला कचरे व मिट्टी से भरा पड़ा है।
इनका कहना है...
नगर निगम फोगिंग नहीं करवा रहा। यहां कोई मड पंप नहीं लगवाया गया है। महावीर कॉलोनी के आस-पास के अवैध निर्माणों को हटाने से ही नाले का पानी आगे बढ़ेगा, तभी कॉलोनी को जलभराव से निजात मिल सकती है।
मंजू सुराणा, पूर्व पार्षद
Published on:
16 Sept 2024 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
