1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहा जलदाय विभाग

- दो माह से लाइन लीकेज, प्रतिदिन बह रहा सैकड़ों लीटर पानी - लीकेज की वजह से गड्ढा होने से वाहन चालक परेशान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही के चलते लाइन लीकेज से अब जल जनित बीमारियों को खुद ही फैलाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। खास बात ये है कि यह सब अनजाने में नहीं हो रहा है बल्कि जागरुक नागरिक ओर उपभोक्ता इसकी निरंतर सूचना विभाग के अधिकारियों को दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लीकेज को सही नहीं किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 24, 2022

बार-बार शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहा जलदाय विभाग

बार-बार शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहा जलदाय विभाग

राजाखेड़ा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लापरवाही के चलते लाइन लीकेज से अब जल जनित बीमारियों को खुद ही फैलाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। खास बात ये है कि यह सब अनजाने में नहीं हो रहा है बल्कि जागरुक नागरिक ओर उपभोक्ता इसकी निरंतर सूचना विभाग के अधिकारियों को दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लीकेज को सही नहीं किया जा रहा है। मुख्य बाजार में स्वर्णकार धर्मशाला के सामने 3 माह से जंक्शन पर बड़ी लीकेज बनी हुई है। स्थानीय निवासी शुभम जैन ने बताया कि इस लीकेज से जल वितरण के समय प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी तेजी से निकलता हुआ नालियों में बह रहा है। जिसकी कई बार शिकायत भी की गई पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। सडक़ पर भरा यहीं गंदा पानी सप्लाई बंद होने के बाद पुन: लाइन में चला जाता है और अगली बार पूरी लाइन के पानी को दूषित कर देता है जिसकी वजह से जल जनित बीमारियां तेजी से फैल रही है। लोगों ने बताया कि पीएचईडी द्वारा 2 माह पहले यहां कुछ मरम्मत का कार्य करवाया गया था। उस समय कर्मचारियों की लापरवाही से यहां कई कनेक्शन डिस्टर्ब कर दिए गए थे। जिसकी वजह से अब तक लाखों लीटर पानी व्यर्थ हो चुका है।

ये है वजह
इस जंक्शन पर अनेक कनेक्शन हैं। कर्मचारी यहां पर एक बार में सारे कनेक्शन की जांच नहीं करके अलग अलग खोलता है जिससे बार बार लीकेज रह जाती है। साथ ही यहां विभाग ने जंक्शन भी नहीं बनाया है। बार बार गड्ढा खोद कर ही काम चलाते हैं जबकि मुख्य मार्ग होने से यहां यातायात का दबाव रहता है जिससे लाइन बार-बार डैमेज हो जाती है। इसके बाद भी विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

शिकायतों पर नहीं दे रहे ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार विभाग में स्वयं मिलकर समस्या से अवगत करा चुके हैं। साथ ही लिखित में भी शिकायत भी दे चुके हैं पर अधिकारी कभी समस्याओं को मौके पर आकर नहीं देखते। इन्हें मजदूरों के भरोसे ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से समस्याओं का समाधान हो ही नहीं पाता है।

- विभाग गंदा और दूषित पानी का वितरण कर खुद बीमारियां फैलाने पर तुला है। अधिकारी खाना पूर्ति करते हैं और आम जन परेशान है। पता नहीं इस विभाग का कोई सुपरविजन अधिकारी भी है या नहीं।- शुभम जैन, स्थानीय नागरिक
- इस गड्ढे में गिरकर दिनभर वाहन चालक गिरते हैं। कई लोग चोटिल हो चुके हैं। पर क्या करें। राजाखेड़ा में तो राम राज है। यहां कोई सुनने वाला नहीं है। अब हर बात की शिकायत के लिए धौलपुर तो जा नहीं सकते।- सीताराम, बुजुर्ग नागरिक

- जलदाय विभाग तो पूरी तरह निरंकुश हो चुका है। जनता परेशान हो तो हो। इनपर कोई फर्क नहीं पड़ता। स्थानीय उपखण्ड प्रशासन के वाहन भी इसी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं उनको भी आमजन के दर्द नहीं दिखता।प्रिंस जैन अध्यक्ष व्यापार मंडल
- इस गड्ढे में उनकी स्कूटी कई बार गिर चुकी है। शिकायत करने जाओ तो कार्यालय में कोई नहीं मिलता। मिल भी जाए तो सीधे जवाब नहीं देते हैं। समस्या का समाधान तो दूर की बात है।- कृष्णा, छात्रा