अजमेर. सर्दी (cold ajmer) का समूचे प्रदेश (rajasthan) को कंपकंपाना जारी है। जहां फतेहपुर और माउंट आबू में तापमान 1 से 1.4 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अजमेर भी कड़ाके की ठंड (winter) और शीतलहर (cold breeze) की चपेट में है। गुरुवार को भी सुबह से मौसम सर्द बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास कायम है।
Read More: RPSC NEWS : कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
Read More: म्हारे घर पधारया परदेसी पावणा…….देखें तस्वीरें
अलसुबह मौसम में ठंडक रही। सैर पर जाने वाले लोग, राहगीर और वाहन चालक गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड के चलते लोगों को घरों (houses) में कैद रहना मुनासिब समझा। नलों का पानी भी बर्फीला (ice) महसूस हुआ। धूप निकले के बाद ही मौसम कुछ सामान्य हुआ है।
Read More: Alert: मंत्री मुख्तार अब्बास को दिखाएंगे काले झंडे, अजमेर में हुई ये तैयारी
गलन के कारण घरों और बाजारों मे लोग गुनगुनी धूप (sun shine) में वक्त बिता रहे हैं। पिछले 15 दिन से शाम होते ही ठंड फिर पैर पसार रहे हैं। देर रात (late night) शहर के मदार गेट, रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी रोड, वैशाली नगर और अन्य इलाकों में लोग अलाव के सहारे बैठकर ठंड (coldness) से राहत पाने के जतन करते दिखे जा सकते हैं। अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक कायम है।
Read More: Traffic Divert : पुलिस ने हटाया बाजार में सामान, व्यापारियों को दी हिदायत
पारे में उतार-चढ़ाव का दौर
बीते छह दिन से न्यूनतम पारे (minimum temprature) में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। 17 दिसंबर को पारा नीचे लुढक़ता हुआ 6.6 डिग्री पर पहुंच गया था। 18 को यह बढकऱ 7.2 डिग्री पर पहुंच गया। 17 दिसंबर को यह फिर 2.5 डिग्री की गिरावट के साथ 6.9 डिग्री पर पहुंच गया।
Read More: पति का इलाज करवाने ठहरी तो बदले में अस्पताल ने ही दी बीमारी
Read More: Ajmer News- अजमेर में परदेसी पावणा की जिंदगी से खिलवाड़