अजमेर.
मौसम में बुधवार को तब्दीली नजर आई। सुबह आसमान में धुंध (fog in ajmer) और जमीन पर ओस (dew drops) का असर दिखाई दी। बर्फीली हवा ने लोगों को धुजाए रखा है। लोगों का ज्यादातर वक्त गुनगुनी धूप में निकल रहा है। न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री दर्ज हुआ है।
Read More:RPSC: सहायक आचार्य के 176 और वरिष्ठ प्रदर्शक के 93 पदों पर मांगे आवेदन
अलसुबह ही आसमान में धुंध छाई रही। हवा के बर्फीले अंदाज से धूप भी ज्यादा सुकून नहीं दे पाई। शहर के लोहागल रोड, शास्त्री नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, बजरंगगढ़ चौराहा, जयपुर रोड, केसरगंज, ब्यावर रोड सहित जिले के अन्य इलाकों में हवा के बर्फीले तेवर (cold breeze) नश्तर चुभो रहे हैं। धूप (sun shine) में तीखापन बढऩे कुछ राहत मिली है। इन दिनों देर शाम जनजीवन प्रभावित है। कई जगह सडक़ों के किनारे लोग सूखी पत्तियों और लकडिय़ों सेअलाव जलाकर बैठे देखे जा सकते हैं।
Read More:ajmer urs: 808 वें उर्स में दिखेगा कुछ नया, हो रही है इसकी खास तैयारी
होगी बर्फबारी और मावठ
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी (snow fall) और पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) से मौसम वापस पलटा है। हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मावठ के आसार हैं। इससे सर्दी का असर और बढ़ सकता है। घने कोहरे (heavy fog) के अलावा कई इलाकों में तापमान में गिरावट भी हो सकती है।
Read More: पुलिस को करना पड़ा अंतिम संस्कार, नहीं मिल पाया कोई सुराग
मूल्यांकन अधिकारी भर्ती केलिए मांगे आवेदन
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के साल 2020 की भर्तियों के विज्ञापन जारी हैं। आयोग ने आयोजन (मूल्यांकन विभाग) के तहत मूल्यांकन अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैंआयोग ने आयोजन (मूल्यांकन विभाग) के तहत मूल्यांकन अधिकारी के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें सामान्य श्रेणी में 4, एसटी सामान्य श्रेमी में 1, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद शामिल है। अभ्यर्थी अभ्यर्थी 27 जनवरी से 17 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के लिए संवीक्षा परीक्षा के 40 अंक, अकादमिक के 20 अंक और साक्षात्कार के 40 अंक का फार्मूला लागू होगा।
Read More: Dargah Visit: अजमेर दरगाह पहुंचे फिल्म डाइरेक्टर और सितारे