
अजमेर। राजस्थान से अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई हो रही है, लेकिन विदा लेते बादल कई जगह हल्की से मध्यम बारिश करा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर नागौर और अजमेर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं अजमेर की बात करें तो मंगलवार सुबह 3-4 बजे के बीच तेज गर्जना के साथ जमकर बरसात हुई। शहर के कई इलाकों में गड्ढों-खाली पड़े प्लॉट में पानी भर गया। इसके बाद दिनभर धूप और गर्माहट बनी रही।
यह भी पढ़ें- कार चालक ने ट्रैफिक सिपाही को बोनट पर घसीटा, यहां देखें सनसनीखेज VIDEO
शाम को फिर आसमान में बादलों की टुकड़ियां नजर आई, लेकिन बरसी नहीं। मौसम विभाग ने शहर में 37 मिलीमीटर (पौने दो इंच) बरसात दर्ज की। सोमवार शाम को हुई बरसात के बाद मंगलवार सुबह भी मौसम पलटा। तड़के 3 बजे बरसात का दौर शुरू हुआ। खानपुरा, सुभाषनगर, आदर्श नगर, कोटड़ा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पंचशील, जयपुर रोड, मेयो लिंक रोड, चंद्रवरदायी नगर, रामगंज, केसरगंज, अजयनगर, फायसागर रोड, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड सहित अन्य इलाकों में झमाझम बरसात हुई। नाले-नालियों में पानी उफन पड़ा। बारिश का दौर करीब 4 बजे तक चला। सुबह 7 बजे बादल हटते ही सूरज नजर आया। बरसात के बाद दिनभर धूप में तीखापन रहा। शाम को फिर बादल छाए, पर बरसात नहीं हुई। अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं मारवाड़ सहित अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बादलों की हल्की आवाजाही के साथ आसमान साफ रहा। जोधपुर में शाम को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी अगले दो-तीन दिन में मानसून के विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है।
Published on:
27 Sept 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
