24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather report : लो जी अक्टूबर में भी ऐसी गर्मी, यूं तमतमाने लगा है सूरज

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
temprature increase

temprature increase

अजमेर.

आसोज की गर्मी और धूप ने अक्टूबर में भी परेशान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुबह से कोई राहत नहीं मिलती दिखी है। पिछले सितम्बर से ही अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री पर पहुंच गया है। कम बरसात के चलते इसके अब और बढऩे की उम्मीद है।

सुबह धूप निकलने के साथ गर्माहट हो गई। गर्मी ने लोगों के पसीने बहा दिए। धूप शरीर को कचोटती नजर आई। लोगों को छायादार स्थानों पर बैठना पड़ा। अजमेर सहित जिले के अधिकांश हिस्से बरसात को तरसते रहे। आसोज में भी मानसून जमकर बरसता नजर नहीं आया। न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री तक बना हुआ है।

बढ़ेगी पानी की समस्या
कम बरसात से काश्तकारों और लोगों की चिंता बढ़ गई है। पिछले दिनों चक्रवाती तूफान के चलते खेतों में कई जगह फसल-बीज खराब हुए हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने से लोगों को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होना मुश्किल है। सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में 1 जून से अब तक करीब 355 मिलीमीटर बरसात हुई है।

कई बांध-तालाब रीते

जिले के अधिकांश जलाशय में पर्याप्त पानी नहीं आया है। इनमें राजियावास, बीर, मूंडोती, पारा प्रथम और द्वितीय, बिसूंदनी, मकरेड़ा, रामसर, अजगरा, ताज सरोवर अरनिया, नारायण सागर खारी, मान सागर जोताया, देह सागर बडली, भीम सागर तिहारी, खानपुरा और अन्य तालाब शामिल हैं।

नवम्बर में आइए पुष्कर के रेतीले टीबों में

अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में सलाहकार समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, जिला कलक्टर आरती डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर एम. एल. नेहरा, अबु सुफियान चौहान एवं अशोक कुमार योगी ने व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया । इसके साथ ही पुष्कर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह वो मेला है जहां देश-विदेश से हजारों लोग रेतीले टीबों में पहुंचते हैं।

पुष्कर पशु मेला 8 से 24 नवम्बर तक भरेगा। झंडा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की जाएगी। ध्वजारोहण द्वारा मेले की औपचारिक शुरुआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी, 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर से काटा जाएगा। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 से 22 नवम्बर तक होंगे। पशु प्रतियोगिताएं 19 से 22 नवम्बर के बीच होगी। पुरस्कार वितरण समारोह 23 नवम्बर को होगा। मेले का समापन 24 नवम्बर को होगा।